Hindi

सास-ननद को टक्कर देती राधिका मर्चेंट, शाही जूलरी पहन दिखाया जलवा !

Hindi

राधिका मर्चेंट जूलरी कलेक्शन

राधिका मर्चेंट नीता अंबानी की छोटी बहू हैं। वह स्टाइल+फैशन में सास को भी मात देती है। 2024 में उन्होने ज्वेलरी का नया आयाम सेट किया। ऐसे में देखें राधिका जूलरी कलेक्शन !

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड चोकर नेकलेस

सीक्वेन साड़ी को मिनिमल लुक देते हुए राधिका मर्चेंट ने डामयंड चोकर नेकलेस कैरी किया है। आप इसे एथनिक-वेस्टर्न संग वियर करें। हीरे तो महंगा हालांकि ड्यूप 300 रु तक मिल जायेगा।

Image credits: instagram
Hindi

डामयमंड-एमराल्ड नेकलेस

राधिका मर्चेंट जरी वर्क लहंगे में कमाल लग रही हैं। उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज को पर्ल-़डायमंड नेकलेस संग वियर किया है। जिसमें बड़ा सा एमराल्ड लगा है। आप इसे स्टोन वर्क खरीद सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

डबल लेयर नेकलेस

डबल लेयर नेकलेस हर महिला के पास होना चाहिए। राधिका मर्चेंट ने अनकट डायमंड पर इसे स्टाइल किया है। इसकी कीमत तो करोड़ों में होगी पर स्टोन में इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्री लेयर नेकलेस

फ्लोरल लहंगे के साथ राधिका मर्चेंट ने थ्री लेयर नेकलेस पहना है। जिसमें हीरों का आकार छोटा रखा गया है। उन्होंने मिनिमल इयररिंग्स और मांगटीक संग लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट वेडिंग ज्वेलरी

राधिका मर्चेंट की वेडिंग ज्वेलरी ने दुनियाभर में सुर्खियां बंटोरी थी। उन्होने ट्रेडिशनल हार के साथ पांच लेयर का नेकलेस पहना। जहां बीच में डायमंड-एमराल्ड का पान आकार पैडेंट लगा था।

Image credits: instagram
Hindi

पन्ना चोकर नेकलेस

राधिका मर्चेंट चोकर नेकलेस ज्यादा पसंद करती हैं। जो हर अटायर में जान डाल देते हैं। मेटल कलर सीक्वेन साड़ी को कंट्रास्ट लुक देते हुए उन्होंने पन्ना चोकर नेकलेस स्टाइल किया है। 

Image credits: instagram

इकलौती बहू करेगी गुणगान ! इन Gold Rings से करें गोदभराई

भर-भर टोकरी निकलेगी भिंडी,गमले में ऐसे उगाएं केमिकल फ्री राम तरोई

हाथों को न दें कष्ट! बेहतरीन तरीके से Makeup ब्लेंड करेंगे 6 Brush

Border Embroidery में चुनें Velvet Saree, रॉयल बहुरानी करेगी Rock