Hindi

Non Padded Blouse पर पहनें हल्की चिनॉन साड़ी,1K में मिलेगा रानी सा लुक

Hindi

डेली वेयर करें लाइटवेट चिनॉन साड़ी

चिनॉन साड़ी का फैब्रिक लाइटवेट और फ्लोई होता है। इस साड़ी को आपको प्रेस करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। आप इसे घर से लेकर ऑफिस में वियर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्पल चिनॉन साड़ी करें वियर

प्लेन पर्पल कलर की चिनॉन साड़ी फेयर और डस्की दोनों स्किन टोन पर बहुत अच्छी लगती है, जिस पर गोल्डन कलर का जरी वर्क है। यह साड़ी आपको आसानी से 1000 रुपए में ऑनलाइन मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन चिनॉन साड़ी

प्लेन ग्रीन कलर की चिनॉन साड़ी भी आपके लुक को एन्हांस करेगी। जिस पर गोल्डन कलर का बॉर्डर दिया है और बीच-बीच में थोड़े से ग्लिटर भी दिए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेनबो प्रिंट चिनॉन साड़ी

रेनबो प्रिंट चिनॉन साड़ी आपको एकदम वाइब्रेंट और स्टाइलिश लुक देगी। इसमें रेनबो के साथ डिफरेंट कलर का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्राइप्स चिनॉन साड़ी

डेली ऑफिस वियर में इस तरह की मल्टी कलर होरिजेंटल स्ट्राइप्स चिनॉन साड़ी भी आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेंस चिनॉन साड़ी

चिनॉन फैब्रिक में अगर आप थोड़ा सा हैवी लुक चाहती हैं, तो मल्टी कलर चिनॉन साड़ी में सीक्वेंस वर्क क्या हुआ पैटर्न ले सकती है। इसके साथ ब्रालेट नॉन पैडेड ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट चिनॉन साड़ी

चिनॉन फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। आप व्हाइट बेस में मल्टी कलर फ्लावर डिजाइन वाली चिनॉन साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ बैकलेस नॉन पैडेड ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Pinterest

SRK की बीवी के 8 Saree Designs जिसे पहन 50+ में दिखेंगी जवां

पहली मुलाकात बस जाएगी पिया के मन में! चुनें Aishwarya Lekshmi सी साड़ी

सास-ननद को टक्कर देती राधिका मर्चेंट, शाही जूलरी पहन दिखाया जलवा !

इकलौती बहू करेगी गुणगान ! इन Gold Rings से करें गोदभराई