Prada-Gucci पर लाखों खर्चा करें बंद! 1k में लोकल से लें फैंसी Woolens
Other Lifestyle Dec 25 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
पेंसिल स्कर्ट विद स्वेटर टॉप
आप लोकल मार्केट या फिर ऑनलाइन इस तरह के वूलन पेंसिल स्कर्ट विद स्वेटर टॉप सेट चुन सकती हैं। ये आपको अंडर 1000 हजार में मिल जाएंगे और सुपर स्टाइलिश लुक देंगे।
Image credits: social media
Hindi
वूलन टॉप विद प्लाजो सेट
इस तरह के स्टनिंग कोआर्डो सेट आपको मार्केट में खूब मिल जाएंगे। इनको आप बजट और कलर चॉइस के हिसाब से चुनकर ले सकती हैं। इसमें आपको डैली से लेकर पार्टी वियर तक की वैराइटी मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लेयर स्कर्ट विद ब्लेजर सेट
वूलन में स्टाइलिश सेट की तलाश में हैं तो आपको इस तरह के फ्लेयर स्कर्ट विद ब्लेजर सेट आजमाने चाहिए। इनको आप ऑफिस से लेकर आउटिंग तक में वियर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
वेलवेट थ्री-पीस कोआर्डो सेट
वेलवेट आउटफिट विंटर्स में खूब डिमांड में रहते हैं। आप इस सीजन में ऐसे वेलवेट थ्री-पीस कोआर्डो सेट चुन सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश अवतार के साथ कमाल की क्लासी अपीयरेंस देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
वूलन कुर्ता-पैंट सेट
लॉन्ग जैकेट के साथ आपको इस तरह का वूलन कुर्ता-पैंट सेट मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। आप इनको अंडर बजट में लेकर डीवा लुक के लिए वियर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
थ्रेड वर्क को-आर्डो वूलन सेट
सिंपल कलर और प्रिंटेड पैटर्न में आपको इस तरह के अंडर बजट खूब सारे थ्रेड वर्क को-आर्डो वूलन सेट मिल जाएंगे। इनको आप कई मौकों पर वियर कर सकती हैं और स्टनिंग लग सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लूज फिट स्टाइल कोआर्डो सेट
वूलन फैब्रिक में ऐसे लूज फिट स्टाइल कोआर्डो सेट खूब ट्रेंड में हैं। आप भी चाहें तो ऐसे पैटर्न अपने लिए चुन सकती हैं। ये आपको काफी कंफर्टेबल फील कराएंगे।