Hindi

Prada-Gucci पर लाखों खर्चा करें बंद! 1k में लोकल से लें फैंसी Woolens

Hindi

पेंसिल स्कर्ट विद स्वेटर टॉप

आप लोकल मार्केट या फिर ऑनलाइन इस तरह के वूलन पेंसिल स्कर्ट विद स्वेटर टॉप सेट चुन सकती हैं। ये आपको अंडर 1000 हजार में मिल जाएंगे और सुपर स्टाइलिश लुक देंगे।

Image credits: social media
Hindi

वूलन टॉप विद प्लाजो सेट

इस तरह के स्टनिंग कोआर्डो सेट आपको मार्केट में खूब मिल जाएंगे। इनको आप बजट और कलर चॉइस के हिसाब से चुनकर ले सकती हैं। इसमें आपको डैली से लेकर पार्टी वियर तक की वैराइटी मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लेयर स्कर्ट विद ब्लेजर सेट

वूलन में स्टाइलिश सेट की तलाश में हैं तो आपको इस तरह के फ्लेयर स्कर्ट विद ब्लेजर सेट आजमाने चाहिए। इनको आप ऑफिस से लेकर आउटिंग तक में वियर कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट थ्री-पीस कोआर्डो सेट

वेलवेट आउटफिट विंटर्स में खूब डिमांड में रहते हैं। आप इस सीजन में ऐसे वेलवेट थ्री-पीस कोआर्डो सेट चुन सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश अवतार के साथ कमाल की क्लासी अपीयरेंस देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

वूलन कुर्ता-पैंट सेट

लॉन्ग जैकेट के साथ आपको इस तरह का वूलन कुर्ता-पैंट सेट मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। आप इनको अंडर बजट में लेकर डीवा लुक के लिए वियर कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क को-आर्डो वूलन सेट

सिंपल कलर और प्रिंटेड पैटर्न में आपको इस तरह के अंडर बजट खूब सारे थ्रेड वर्क को-आर्डो वूलन सेट मिल जाएंगे। इनको आप कई मौकों पर वियर कर सकती हैं और स्टनिंग लग सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लूज फिट स्टाइल कोआर्डो सेट

वूलन फैब्रिक में ऐसे लूज फिट स्टाइल कोआर्डो सेट खूब ट्रेंड में हैं। आप भी चाहें तो ऐसे पैटर्न अपने लिए चुन सकती हैं। ये आपको काफी कंफर्टेबल फील कराएंगे। 

Image credits: pinterest

ऑफ शोल्डर ड्रेस, टॉप और गाउन में कैनसी ब्रा पहनें?

Non Padded Blouse पर पहनें हल्की चिनॉन साड़ी,1K में मिलेगा रानी सा लुक

SRK की बीवी के 8 Saree Designs जिसे पहन 50+ में दिखेंगी जवां

पहली मुलाकात बस जाएगी पिया के मन में! चुनें Aishwarya Lekshmi सी साड़ी