Hindi

सर्दियों में गर्माहट मिलेगी लाजवाब! चुनें 7 फैंसी Peplum Velvet Suit

Hindi

गोडेट पैंट के साथ ब्लू पेप्लम सूट

अगर सूट में कुछ नया ऑप्शन ढूढ़ रही हैं तो इस बार गोडेट पैंट के साथ ब्लू पेप्लम सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। साथ में हल्की ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

ग्रीन एंब्रॉयडरी पेप्लम सूट

धोती स्टाइल सिल्क पैंट के साथ वेलवेट ग्रीन एंब्रॉयडरी पेप्लम सूट रॉयल लुक दे रहा है। इस सर्दी को खास बनाने  के लिए वॉर्डरोब में ग्रीन एंब्रॉयडरी पेप्लम सूट शामिल करें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

पैंट संग पहनें पेप्लम वेलवेट सूट

सर्दियों के मौसम में अगर फंक्शन अटेंड करना है तो वूलन कुर्ती की बजाय पेप्लम वेलवेट सूट पहनें। साथ में वेलवेट पेंट रंग जमा देगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

अंगरखा डिजाइन पेप्लम सूट

अंगरखा स्टाइल पैप्लम सूट में स्ट्राइप्ड कलर वाली शरारा सुंदर दिखती हैं। आप सूट की स्लीव में लूज बैलून स्लीव पहन एकदम हसीन दिखेंगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

शरारा संग पेप्लम वेलवेट सूट

पेप्लम वेलवेट सूट में आपको प्लेन सूट के साथ वर्क वाला शरारा भी मिल जाएगा। आप चाहे तो सूट सिंपल रखे वही प्लाजो या शरारा में एंब्रॉयडरी वर्क चुनें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

शरारा ग्रीन पेप्लम सूट

पार्टी वियर के लिए पेंप्लम सूट चुन रही है तो सिंपल के बजाय एंब्रॉयडरी वर्क वाला सूट चुनें। ये दिखने में सिंपल और सोबर लुक देते हैं।

Image credits: PINTEREST

पीएम मोदी के फेवरेट मोरिंगा के पेड़ को घर के आंगन में कैसे लगाएं

Sleeves की स्टनिंग डिजाइन, ब्लाउज में बनवाकर लगेंगी एकदम Trendy

कम बजट में मारे बाजी! साड़ी-सूट संग रॉयल लुक देंगे 7 लंबे मोती नेकलेस

Pakistani Serial की लगेंगी हीरोइन, बहन की विदाई में पहनें Garara Suits