Hindi

हैवी साड़ी का छोड़े मोह, संस्कार के लिए चुनें लॉन्ग ब्लाउज विद लहंगा

Hindi

सिल्वर जरी वर्क अंगरखा स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

सिल्क फैब्रिक का लॉन्ग ब्लाउज लहंगे के साथ शानदार लगता है। यह क्लासिक और शाही लुक देता है। लाइट ब्लू कलर के ब्लाउज पर सिल्वर जरी वर्क सुंदर लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

केप स्टाइल लॉन्ग ब्लाउज

केप स्टाइल का ब्लाउज ट्रेंडी और रॉयल लुक देता है। इसे हल्के और फ्लोई लहंगे के साथ पहनें ताकि आपका लुक बैलेंस रहे।

Image credits: pinterest
Hindi

कुर्ती स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

टिशू सिल्क लहंगा के साथ कुर्ती स्टाइल ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर लगता है। कुर्ती ब्लाउज के गले पर खूबसूरत काम किया गया है।आप इस तरह के कुर्ती ब्लाउज को शरारा के साथ भी जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

काफ्तान शॉर्ट ब्लाउज के साथ प्रिटेंड सूट

प्रिटेंड लहंगा के साथ साटन काफ्तान फ्यूजन लुक क्रिएट कर रहा है। इस तरह के काफ्तान को आप जिंस के साथ भी जोड़ सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कोट स्टाइल ब्लाउज

वी नेक से सजे कोट स्टाइल ब्लाउट नेट के लहंगे का साथ काफी यूनिक लुक क्रिएट करता है। दोस्त की शादी में आप इस तरह का लहंगा डिजाइन पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रंट स्लिट कॉलर लॉन्ग ब्लाउज

फ्रंट स्लिट डिज़ाइन वाला लॉन्ग ब्लाउज बेहद स्टाइलिश लगता है। यह आपके लहंगे को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करने का मौका देता है। इसमें आप कॉलर जोड़कर यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

लड़केवाले कह देंगे हां! दिखाई में पहनें Trisha Krishnan से Salwar Suit

सर्दियों में गर्माहट मिलेगी लाजवाब! चुनें 7 फैंसी Peplum Velvet Suit

पीएम मोदी के फेवरेट मोरिंगा के पेड़ को घर के आंगन में कैसे लगाएं

Sleeves की स्टनिंग डिजाइन, ब्लाउज में बनवाकर लगेंगी एकदम Trendy