पुरानी साड़ी, नया जलवा: वेलवेट ड्रेसेस से छा जाएं न्यू ईयर पार्टी में
Other Lifestyle Dec 26 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
पुरानी वेलवेट की साड़ी को करें रीयूज
अगर आपके पास प्लेन मेहरून कलर की पुरानी वेलवेट साड़ी है, तो उससे आप इस तरह की स्ट्रैपी लॉन्ग ड्रेस बनवा सकती हैं और बीच में थोड़ा सा सिल्वर स्टोन वर्क करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लैक एंड व्हाइट वेलवेट ड्रेस
पुरानी ब्लैक कलर की वेलवेट साड़ी से आप इस तरीके की ड्रेस बनवा सकती हैं, जिसमें ऊपर व्हाइट कलर का सैटिन फैब्रिक दिया हुआ है और नीचे फिश कट स्टाइल की ड्रेस है।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रियंका चोपड़ा के लुक को करें रीक्रिएट
मेहरून कलर की पुरानी वेलवेट साड़ी से आप इस तरह की स्ट्रैपलेस लॉन्ग ड्रेस बनवा सकती हैं। जिसमें पीछे एक वेल भी दिया हुआ है और उन्होंने गोल्डन कलर का केप स्टाइल जैकेट कैरी किया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लैक शॉर्ट ड्रेस करें रीक्रिएट
ब्लैक कलर की पुरानी वेलवेट साड़ी से आप फुल स्लीव्स नी लेंथ ड्रेस भी बनवा सकती हैं। जिसमें एक हाई थाई कट देकर इसे एकदम ट्रेंडी लुक दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट जंपसूट डिजाइन
ड्रेस बनाने की जगह आप न्यू ईयर पार्टी में इस तरीके का जंपसूट भी बनवा सकती हैं। जिसमें ऊपर ब्रोकेड का मटेरियल दिया हुआ है और वेलवेट की स्ट्रैप्स देकर टाई करने का पैटर्न है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कट आउट डिजाइन ड्रेस
ग्रे कलर की पुरानी वेलवेट साड़ी से कुछ इन्नोवेटिव और स्टाइलिश बनवाने के लिए आप स्ट्रैपी लॉन्ग ड्रेस बनवाएं। जिसमें कमर के पास कट आउट डिजाइन दिया हुआ है और हाई थाई स्लिट भी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ओवरसाइज ड्रेस करें रीक्रिएट
अगर आपके पास जरी वर्क की हुई कोई साड़ी है, तो आप इस तरह की ओवर साइज वेलवेट ड्रेस भी बनवा सकती हैं। इसे ऑफ शोल्डर पैटर्न का बनवाएं और नेक पर जरी वर्क दें।