Hindi

बनारसी से कम नहीं भागलपुरी साड़ी,चुनें 9 शानदार डिजाइन

Hindi

हल्के फैब्रिक के लिए जानी जाती है भागलपुरी साड़ी

भागलपुरी साड़ी को तसर सिल्क साड़ी भी कहा जाता है। यह हल्के फैब्रिक के लिए जानी जाती है।यहां कुछ शानदार डिजाइन दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक एंड स्काई ब्लू भागलपुरी सिल्क साड़ी

भागलपुरी तसर सिल्क साड़ी अपने नेचुरल लुक और सिंपल डिजाइन के लिए मशहूर है। पिंक और स्काई ब्लू कॉम्बिनेशन की यह  साड़ी काफी क्लासिक लुक देती है। आप भी इसे कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैंड ब्लॉक प्रिंट लाइनिंग भागलपुरी साड़ी

भागलपुरी कॉटन सिल्क साड़ी पारंपरिक और आधुनिक फैशन का सुंदर  संगम है। मैरुन ब्लैक एंड ऑफ व्हाइट मिक्स हैंड प्रिंट साड़ी काफी सुंदर लगती है।वर्किंग वुमन इसे वार्डरोब में रख सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक कलर की प्रिटेंड साड़ी

डिजिटल प्रिंट वाली भागलपुरी साड़ियां आजकल ट्रेंड में हैं। इन पर प्राकृतिक दृश्यों और फूलों के प्रिंट्स का काम किया जाता है, जो इन्हें अनोखा बनाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मिनिमलिस्ट भागलपुरी डिजाइन साड़ी

सिंपल और सोबर डिजाइन वाली भागलपुरी साड़ियां उन महिलाओं के लिए बेहतरीन हैं, जो हल्के इवेंट के लिए इस तरह की साड़ी आप कैरी कर सकती हैं। मल्टीकलर थ्रेड इसमें इस्तेमाल होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन सिल्क भागलपुरी साड़ी

 गोल्डन सिल्क भागलपुरी साड़ी शाही लुक देती है। दुल्हन या दूल्हे की मां इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। पर्ल ज्वेलरी इस तरह की साड़ी पर  सुंदर लगती है।

Image credits: pinterest
Hindi

भागलपुरी कॉटन साड़ी

ऑफिस गोइंग वूमन के लिए भागलपुर कॉटन साड़ी बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। साड़ी पर सिंपल प्रिंट इसे एलिगेंट बनाता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

जरी बॉर्डर भागलपुरी साड़ी

अगर आप एक शाही लुक चाहती हैं, तो जरी बॉर्डर वाली साड़ी चुनें। यह शादी और त्योहारों जैसे खास मौकों के लिए एक परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: pinterest
Hindi

ओम्ब्रे स्टाइल साड़ी

ओम्ब्रे इफेक्ट वाली भागलपुरी साड़ी ग्रेडिएंट कलर्स में मिलती है, जो एक स्टाइलिश और युवा लुक देती है। इसे पार्टी या फॉर्मल इवेंट्स में पहनें।

Image credits: pinterest

हैवी साड़ी का छोड़े मोह, संस्कार के लिए चुनें लॉन्ग ब्लाउज विद लहंगा

लड़केवाले कह देंगे हां! दिखाई में पहनें Trisha Krishnan से Salwar Suit

सर्दियों में गर्माहट मिलेगी लाजवाब! चुनें 7 फैंसी Peplum Velvet Suit

पीएम मोदी के फेवरेट मोरिंगा के पेड़ को घर के आंगन में कैसे लगाएं