Hindi

खाली हाथ न करें बेटी को विदा ! सास के सामने पहनाएं Gold Tie Chain

Hindi

गोल्ड ताई हार

बेटी की शादी होने वाली है। उसके लिए जेवर बनवा रही हैं तो अब वही ट्रेडिशनल नेकलेस की बजाय गोल्ड ताई हार बनवाएं। इसे पहनने के बाद हार और चेन दोनों कमी पूरी हो जाती है। 

Image credits: instagram- shyamsundarcojewellers
Hindi

सोने का हार

नॉर्मल नेकलेस गले तक रखता है लेकिन ये ताई हार लॉन्ग पैटर्न में आता है जो गोल्ड चेन के बीचों-बीच बड़ा सा पैडेंट अटैच होता है। फोटो में राउंड शेप पैडेंट संग छोटी-बड़ी लकटन लगी है।

Image credits: instagram- shyamsundarcojewellers
Hindi

2 ग्राम सोने का हार

आजकल हैवी जूलरी की बजाय सिंपल जूलरी का ट्रेंड है। आप भी सूर्य डिजाइन पैडेंट वाला ताई हार चुनें। ये अलग से ध्यान खींचता है। आप स्पेशल ऑर्डर देकर इसे तैयार करवा सकती हैं। 

Image credits: instagram- shyamsundarcojewellers
Hindi

गले का गोल्ड नेकलेस

हार को थोड़ा मॉर्डन लुक देते हुए ऐसा नेकलेस चुना। जहां 1 ग्रान चेन में फूल स्टाइल राउंड पैंडेंट लगा है। इसे स्पेशल ट्राइगंल शेप लड़ियां बना रही हैं। ये गले को भड़कीला लुक देगा।

Image credits: instagram- shyamsundarcojewellers
Hindi

गले का हार डिजाइन गोल्ड

बजट टाइट होने पर आप 2 ग्राम में इस तरह जोधपुरी पैडेंट के साथ आप भी ऐसा टाई हार बनवा सकती हैं। चाहें तो चेन बिल्कुल पतली रखते हुए ऊभरा हुआ पैडेंट चुनें। ये नेकेस को भारी लुक देगा।

Image credits: instagram- shyamsundarcojewellers
Hindi

सोने का हार फोटो

गोल्ड ताई हार उड़ीसा में ज्यााज पहना चाहता है। ये ट्रेडिशनल होकर भी मॉर्डन लुक देता है। बजट अच्छा है तो ऐसी बड़े से फूल का नेकलेस चुनें। इसे पहन आप महरानी से कम नहीं दिखेंगी। 

Image credits: instagram- shyamsundarcojewellers
Hindi

गोल्ड हार डिजाइन

ताई हार ज्यादा फ्लावर वर्क पर आता है। जहां बीच में बड़ा सा पैडेंट तो नीचे छोटे फूल लगे होते हैं। आप ज्यादा भड़कीली ज्वेलरी पसंद नहीं करती हैं तो इसे छोटी डिजाइन में चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram- shyamsundarcojewellers

भाभी की मुंह दिखाई में ननद की होगी तारीफ! दें 3GM की Gold Drop Earring

पुराना हो गया Padded Bra, इसके कप्स को फेंके नहीं ऐसे करें रियूज!

फुल स्लीव होकर भी खुली-खुली दिखेंगी बाहें, चुनें 7 नेट वाले Blouse

कश्मीरी चिल्ला-ए-कलां में पहने ट्रेंडी फिरन,-10 डिग्री में रहेंगे हॉट