ऑफिस में ठाठ से फ्लॉन्ट करें सुहाग की निशानी, पहनें Coin Mangalsutra
Other Lifestyle Dec 26 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें कॉइन मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइन
कॉइन मंगलसूत्र के नए डिज़ाइन ऑफिस और घर दोनों के लिए परफेक्ट! सिंगल कॉइन, पर्ल माला, और भी कई स्टाइलिश विकल्प देखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंगल कॉइन मंगलसूत्र
मिनिमल बोलो या फिर सिंपल, इस सिंगल कॉइन मंगलसूत्र के डिजाइन में मां लक्ष्मी की मूर्ति है। इसके अलावा ये बारीक काले रंग की मोतियों से गूंथी हुई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉइन मंगलसूत्र विथ पर्ल माला
कॉइन मंगलसूत्र के इस डिजाइन में एक सिंगल कॉइन पेंडेंट है, जिसके आजू-बाजू को खूबसूरत लुक देने के लिए सफेद और लाल रंग की मोती से गूंथा गया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉइन मंगलसूत्र विथ व्हाइट पर्ल
सफेद मोतियों में गूंथी ये कॉइन मंगलसूत्र की पेंडेंट नेकलेस और मंगलसूत्र दोनों का लुक दे रही है। इस मंगलसूत्र को आप नेकलेस की तरह भी पहन सकते हैं और मंगलसूत्र की तरह भी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉइन मंगलसूत्र विथ इयररिंग
कान के टॉप्स के साथ ये खूबसूरत मंगलसूत्र छोटे-छोटे सिक्के और मां लक्ष्मी की आकृति बनी है। इस डिजाइन को आप ऑफिस और घर दोनों जगह पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉइन मंगलूत्र विथ 9 स्टोन
कॉइन मंगलसूत्र के इस डिजाइन में नौ रंगों की स्टोन है, जिसके नीचे कॉइन पेंडेंट है। इस मंगलसूत्र में छोटे-छोटे कॉइन है, जो मंगलसूत्र को खूबसूरत बना रही है।