ननद-जेठानी भी करेंगी कॉपी! कोर्सेट ब्लाउज के नए डिज़ाइन से साड़ी को दें मॉडर्न टच। सिल्क, पफ स्लीव, स्ट्रैप और फुल कोर्सेट डिज़ाइन – हर साड़ी के लिए परफेक्ट!
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन
बांधनी, लहरिया, सिंथेटिक और जॉर्जेट साड़ी के साथ ये सिल्क फैब्रिक में कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन ऑफ शोल्डर में आएगी। ब्लाउज की ये डिजाइन आपको क्लासी लुक देने वाली है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पफ स्लीव कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन
मॉर्डन ब्लाउज में ट्रेडिश्नल टच, कोर्सेट ब्लाउज के इस डिजाइन में आपको मिलेगा पफ स्लीव। पफ स्लीव इस ब्लाउज को ट्रेडिश्नल लुक देगा, जिसे आप सिल्क और बनारसी साड़ी के साथ पेयर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्ट्रैप कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन
रफल साड़ी हो या फिर प्री ड्रेेप साड़ी, इस तरह के स्ट्रैप कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन बेहद क्लासी और खूबसूरत लगता है। साड़ी के स्टाइलिंग और लुक के लिए ये डिजाइन अच्छा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन
फुल स्लीव ब्लाउज के इस डिजाइन में हैवी वर्क हुआ है, इस तरह के ब्लाउज प्लेन साड़ी, स्कर्ट और लहंगा के साथ खूब जचते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कट स्लीव कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन
कट स्लीव कोर्सेट ब्लाउज के इस सिंपल डिजाइन आपके हैवी और सिंपल दोनों साड़ी के साथ जचेगी। ब्लाउज के इस डिजाइन में कट स्लीव है, जो इसे ब्यूटीफुल लुक दे रही है।