Hindi

लाडली के माथे की बढ़ जाएगी रौनक, मम्मी दें ऐश्वर्या की तरह 8 मांग टीका

Hindi

स्टोन-स्टडेड पान डिजाइन मांग टीका

अगर आप शाइनिंग लुक चाहती हैं, तो स्टोन-स्टडेड मांग टीका का चुनाव करें। यह हर लाइट और डार्क कलर आउटफिट पर जंचता है। पान शेप के अलावा आप राउंड डिजाइन भी ले सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी-लेयर्ड मांग टीका

ऐश्वर्या राय पर मल्टी-लेयर्ड मांग टीका काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह का मांग टीका दुल्हन अपने लिए खरीद सकती हैं। यह ग्रैंड लुक बनाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ओवरसाइज़्ड मांग टीका

बड़े साइज का मांग टीका रॉयल अवतार को दिखाता है। यह लहंगे या अनारकली सूट के साथ शानदार लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्री स्टोन मांग टीका

सूट या फिर लहंगे पर अगर आप सिंपल लेकिन ग्लॉसी मांग टीका की तलाश में हैं तो फिर थ्री स्टोन मांग टीका अपने लिए चुन सकती हैं। यह सिंपल और सुंदर लुक क्रिएट करती है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल डिज़ाइन मांग टीका

फूलों से प्रेरित डिजाइन, जो हल्की और सॉफ्ट लुक के लिए बेस्ट है। यह मॉडर्न और पारंपरिक दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ परफेक्ट लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बोरला स्टाइल मांग टीका

राजस्थानी बोरला स्टाइल मांग टीका का ट्रेंड ऐश्वर्या राय के पारंपरिक लुक्स में दिखा है। यह गोल आकार का होता है और एक अलग ही रॉयल फील देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्मॉल मांग टीका

कुंदन से सजे गोल्ड मांग टीका काफी सही लगता है। छोटे आकार का मांग टीका हर तरह के फेसकट पर सुंदर लगता है। 

Image credits: pinterest

बिन पिये मदहोश होंगे पिया ! साड़ी संग पहनें 300 रु वाले Printed Blouse

ऑफिस में ठाठ से फ्लॉन्ट करें सुहाग की निशानी, पहनें Coin Mangalsutra

खाली हाथ न करें बेटी को विदा ! सास के सामने पहनाएं Gold Tie Chain

भाभी की मुंह दिखाई में ननद की होगी तारीफ! दें 3GM की Gold Drop Earring