विदेशी बहू लगेगी देसी गर्ल, पहनें सलमान की GF यूलिया वंतूर से लहंगे
Other Lifestyle Dec 27 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
सलमान की गर्लफ्रेंड से पहनें लहंगे
सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर की तरह आप ब्लैक बेस में थ्रेड वर्क किया हुआ एंब्रॉयडरी लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज और श्रग स्टाइल नेट की चुन्नी पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
पेस्टल ब्लू एंड पिंक लहंगा
गोरी चिट्टी लड़कियों पर पेस्टल कलर बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे यूलिया ने ब्लू बेस में पिंक और ब्लू सितारों से जड़ा हुआ लहंगा कैरी किया है। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो एंड ब्लू कॉम्बिनेशन लहंगा
येलो कलर के सिल्क के लहंगे पर ब्लू कलर का मिरर वर्क किया हुआ लहंगा भी आपको एकदम स्टनिंग लुक देगा। इसके साथ पेस्टल ब्लू कलर की नेट की चुन्नी हाथों में रैप करें।
Image credits: Instagram
Hindi
पाउडर पिंक लहंगा
पाउडर पिंक कलर बहुत ही लाइट और सटल कलर होता है। आप प्लेन नेट के फ्लेयर लहंगे के साथ हैवी वर्क किया हुआ हॉल्टरनेक ब्लाउज पहनें और नेट की चुन्नी कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
सी ग्रीन लहंगा करें ट्राई
गोरे मुखड़े पर सी ग्रीन कलर बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप यूलिया की तरह फ्रिल डिजाइन का प्लेन लहंगे पर सेम फैब्रिक में ट्यूब स्टाइल ब्लाउज और फ्रिल चुन्नी कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रेट कट लहंगा विद स्ट्रैपी ब्लाउज
यूलिया की तरह दुबली पतली लड़कियां स्ट्रेट कट पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ चौड़े स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहने और एक साइड में चुन्नी डालें।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन लहंगे में लगें सोनपरी
यूलिया जैसे फेयर गर्ल्स पर गोल्डन कलर का शिमर वर्क किया हुआ लहंगा बहुत ही खूबसूरत लगेगा। इसके साथ हैवी सीक्वेंस ब्लाउज और शिमर की ही चुन्नी पहनें।