Hindi

ससुराल में बेटी दिखाएगी ठाठ ! सास के सामने पहनाएं Fancy Payal Designs

Hindi

नग वाली चांदी की पायल

मां-पिता का सबसे बड़ा सपना बेटी की शादी का होता है। बेटी बड़ी हो रही है तो जेवर बनवाने शुरू कर दें। ऐसे में हम आपके लिए पायल की लेटेस्ट डिजाइन लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेगी।

Image credits: instagram- silver_store_matapayals
Hindi

झालर वाली चांदी की पायल

झालर वाली पायल पूरा पैर कवर करती है। जब भी ऐसी पायल खरीदें कोशिश करें कि इसमें नग वर्क हो। जो पायल की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देता है

Image credits: instagram- silver_store_matapayals
Hindi

सिल्वर पायल न्यू डिजाइन

थ्री डी फ्लावर पायल उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जो जल्द ब्राइड बनने वाली है। ये नॉर्मल से थोड़ी यूनिक होती है। इसमें हुक की बजाय एडजस्टेबल पिनअप लगा होता है।

Image credits: instagram- silver_store_matapayals
Hindi

पायल डिजाइन फोटो 2024

एंटीक पायल पैरों की शोभा बढ़ा देती है। आप ट्रेडिशनल से हटकर बेटी को खास तोहफा देना चाहती हैं तो बिना सोच इसे विकल्प बनाएं। ये पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगाती है।

Image credits: instagram- silver_store_matapayals
Hindi

फैंसी चांदी की पायल

आजकल काले मोतियों वाली पायल का बहुत चलन है। ये गोल्ड-सिल्वर दोनों में मिल जायेगी। फोटो में स्टोन वर्क क्वाइन चेन बॉल संग अटैच है। इसे खरीदने के लिए पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।

Image credits: instagram- silver_store_matapayals
Hindi

लड़कियों के लिए चांदी की पायल

बारीक डिजाइन में तैयार ये पायल डेलीवियर से लेकर पार्टी तक में पहनी जा सकती है। जहां रग-बिरंगे नगों के साथ छोटे-छोटे घुंघरू लगे हैं। ज्वेलरी शॉपर पर इसकी कई रेंज मिल जायेंगी।

Image credits: instagram- silver_store_matapayals
Hindi

प्लेन सिल्वर पायल

बेटी ज्यादा भारी ज्लेवरी पसंद नहीं करती है तो आप आईबॉल पर तैयार ऐसी चांदी की पायल चुनें। ये डेलीवियर के लिए परेक्ट है। जूलरी शॉप पर 3-5 हजार रु तक इसकी कई वैरायटी मिल जायेगी।

Image credits: instagram- silver_store_matapayals

विदेशी बहू लगेगी देसी गर्ल, पहनें सलमान की GF यूलिया वंतूर से लहंगे

Ex BF भी हो जाएगा हुस्न का कायल! चुनें Katrina Kaif सी 7 ड्रेस

ननद-जेठानी करेंगी आपकी कॉपी, छोटी बहुरानी ठाठ से पहनें Corset Blouse!

मां-बच्चे के बीच में दादा-दादी का प्यार, आशीर्वाद या चुनौती?