Kalidar Flared को करें फ्लॉन्ट, Office Bash में चुनें अमेजिंग अनारकली
Other Lifestyle Dec 27 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
पिस्ता ग्रीन कलीदार सूट
अगर आप ए-लाइन डिजाइन के सलवार-सूट पहनकर बोर हो गई हैं तो इस तरह का पिस्ता ग्रीन कलीदार सूट चुनें। इसमें सिल्वर जरी और स्टोन वर्क से लुक को इंहेंस किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
गोटा वर्क कलीदार अनारकली सूट
फ्रॉक स्टाइल वाले कलीदार सलवार-सूट आपके लुक में जान डालने का काम करेंगे। इस तरह का स्टनिंग गोटा वर्क सूट आपके लुक में जान डाल देगा। ऐसे पैटर्न आप ऑफिस पार्टी में जरूर आजमाएं।
Image credits: social media
Hindi
पर्ल वर्क सिंपल एंब्रायडरी सूट
सिल्क साटन फैब्रिक में आप इस तरह का पर्ल वर्क सिंपल एंब्रायडरी सूट बनवा सकती हैं। इसे आप ब्राइट कलर में चुनेंगी तो कमाल की लगेंगी। इसके साथ गोल्डन जूलरी वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
चौड़ी पट्टी वाला फैंसी अनारकली
अगर आप इस तरह का सूट सिलवा रही हैं तो इसमें दुपट्टे की तरह घेरे में चौड़ी पट्टी वाली कोई भी लेस लगवा सकती हैं। देखने में यह लुक काफी मिनिमल और फैंसी नजर आएगा।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग कलीदार अनारकली डिजाइन
लॉन्ग डिजाइन के सलवार-सूट आजकल काफी ज्यादा पसंद किए जाने लगे हैं। फ्लोर लेंथ के कलीदार सूट आप ऐसे सोबर पैटर्न चुन सकती हैं। सूट के साथ में आप चूड़ीदार पजामी को पहन सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोटा पट्टी कलीदार अनारकली
अगर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की बात करें तो इस तरह के सिंपल और प्लेन सूट के साथ आप गोटा पट्टी कलीदार अनारकली चुनें। साथ में गोटा वाले हैवी दुपट्टे को पहनकर आप बहुत ग्लैम लगेंगी।