Hindi

मम्मी-पापा को भी नहीं चलेगा पता! 6 स्टेप में करें नेचुरल Makeup

Hindi

टिंटेड मॉस्चराइजर से करें शुरुआत

नैचुरल मेकअप लुक के लिए फेस क्लींजिंग के बाद टिंटेड मॉस्चराइजर से फेस को मॉस्चराइज करें। साथ में टिंडेट सीरम आपकी स्किन को नमी प्रदान करेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट फाउंडेशन से फुल कवरेज

सिंपल और सटल मेकअप करके आप नैचुरल मेकअप लुक पा सकती हैं। आपको नैचुरल कवरेज के लिए लाइट फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रीम-लिक्विड बेस का करें इस्तेमाल

अब फेस में आप क्रीम या लिक्विड बेस ब्लश, आईशैडो का इस्तेमाल करें। इससे फेस को नैचुरल लुक मिलता है और दाग-धब्बे भी नहीं दिखते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

न भूले हाईलाइटर लगाना

लाइट मेकअप के बाद आप फेस को हाईलाइट करना न भूलें। नोज लाइन, जॉ लाइन के बाद हल्का हाईलाइटर लगाकर फेस ग्लो को बढ़ाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

आईलाइनर है खास

आंखों को लाइमलाइट करने के लिए विंग आईलाइनर आपको खूबसूरत बनाएगा। आप चाहे तो केवल ब्राउन काजल लगाकर भी गॉर्जियस मेकअप लुक पा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

न्यूड लिपिस्टिक करेगी कमाल

लिप्स को बोल्ड लुक देने के लिए न्यूड पिंक लिपिस्टिक इस्तेमाल करें। हल्की लिपिस्टिक आपके होंठों के कालेपन को दूर कर नैचुरल लुक देगी। 

Image credits: Pinterest

ससुराल में बढ़ेगा बेटी का रौब, दिलवाएं वामिका गब्बी से क्लासी लहंगे

ससुराल में बेटी दिखाएगी ठाठ ! सास के सामने पहनाएं Fancy Payal Designs

विदेशी बहू लगेगी देसी गर्ल, पहनें सलमान की GF यूलिया वंतूर से लहंगे

Ex BF भी हो जाएगा हुस्न का कायल! चुनें Katrina Kaif सी 7 ड्रेस