बसंत पंचमी पर इसबार आप बेटी को खास तोहफा दे सकती हैं। आप 10000 तक के बजट में बेटी के लिए 18k गोल्ड कफ ब्रेसलेट के फैंसी डिजाइन चुन सकती हैं। ये उसकी कलाई पर खूब जचेंगे।
यंग गर्ल्स के लिए ऐसा ब्रेसलेट चुनें। आप बेटी के लिए लाइटवेट में इस तरह का स्टोन वर्क गोल्ड कफ ब्रेसलेट चुन सकती हैं। इस तरह का डिजाइन बेटी को खूब पसंद आएगा।
हैवी रूबी स्टोन के साथ आप ऐसा सिंपल गोल्ड कफ ब्रेसलेट भी ले सकते हैं। ऐसे डिजाइन पतली और मोटी दोनों कलाई पर प्यारे लगते हैं। ये इंडियन और वेस्टर्न दोनों के साथ खूब जमेंगे।
बिटिया को खुश करने के लिए आप उसे ऐसा बो स्टाइल गोल्ड कफ ब्रेसलेट पहना सकती हैं। इस तरह के डिजाइन आप कस्टमाइज भी करा सकती हैं।
10000 रुपए तक की रेंज में आपको कई पैर्टन मिल जाएंगे। इस तरह के फैंसी बटरफ्लाई डिजाइन भी आप गोल्ड कफ ब्रेसलेट में ले सकती हैं।
स्टोन के बगैर इस तरह का एडजेस्टबल ब्रेसलेट एस्थेटिक लुक देगा। सोबर डिजाइन वाले लीफ डिजाइन गोल्ड कफ ब्रेसलेट वेस्टर्न वियर के साथ परफेक्ट रहेगा। ये पार्टी लुक में चार चांद लगाएगा।