बसंत पर सजाएं लाडली की कलाई, 10k में दें Gold Cuff Bracelet
Other Lifestyle Feb 01 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
18k गोल्ड कफ ब्रेसलेट डिजाइन
बसंत पंचमी पर इसबार आप बेटी को खास तोहफा दे सकती हैं। आप 10000 तक के बजट में बेटी के लिए 18k गोल्ड कफ ब्रेसलेट के फैंसी डिजाइन चुन सकती हैं। ये उसकी कलाई पर खूब जचेंगे।
Image credits: social media
Hindi
स्टोन वर्क गोल्ड कफ ब्रेसलेट
यंग गर्ल्स के लिए ऐसा ब्रेसलेट चुनें। आप बेटी के लिए लाइटवेट में इस तरह का स्टोन वर्क गोल्ड कफ ब्रेसलेट चुन सकती हैं। इस तरह का डिजाइन बेटी को खूब पसंद आएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
रूबी स्टोन गोल्ड कफ ब्रेसलेट
हैवी रूबी स्टोन के साथ आप ऐसा सिंपल गोल्ड कफ ब्रेसलेट भी ले सकते हैं। ऐसे डिजाइन पतली और मोटी दोनों कलाई पर प्यारे लगते हैं। ये इंडियन और वेस्टर्न दोनों के साथ खूब जमेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
बो स्टाइल गोल्ड कफ ब्रेसलेट
बिटिया को खुश करने के लिए आप उसे ऐसा बो स्टाइल गोल्ड कफ ब्रेसलेट पहना सकती हैं। इस तरह के डिजाइन आप कस्टमाइज भी करा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बटरफ्लाई डिजाइन गोल्ड कफ ब्रेसलेट
10000 रुपए तक की रेंज में आपको कई पैर्टन मिल जाएंगे। इस तरह के फैंसी बटरफ्लाई डिजाइन भी आप गोल्ड कफ ब्रेसलेट में ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लीफ डिजाइन गोल्ड कफ ब्रेसलेट
स्टोन के बगैर इस तरह का एडजेस्टबल ब्रेसलेट एस्थेटिक लुक देगा। सोबर डिजाइन वाले लीफ डिजाइन गोल्ड कफ ब्रेसलेट वेस्टर्न वियर के साथ परफेक्ट रहेगा। ये पार्टी लुक में चार चांद लगाएगा।