Hindi

प्रपोजल की लगेगी लंबी लाइन, Shriya Pilgaonkar सी चुन लें मॉर्डन Suits

Hindi

पफ स्लीव्स येलो सिल्क सूट

फुल नेकलाइन वाले पफ स्लीव्स सूट काफी मॉर्डन लुक क्रिएट करता है।आप प्लाजो के साथ लॉन्ग येलो सूट पहनें और श्रिया पिलगांवकर की तरह मेकअप और हेयरस्टाइल रखें। महफिल में सबसे अलग लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी सीक्वेंस वर्क शरारा सूट

शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा पैंट काफी मॉर्डन लुक दे रहा है। फुल स्लीव्स ब्लाउज वाले इस ड्रेस के साथ आप गोल्डन कलर की ज्वेलरी चुन सकती हैं। मिनिमल मेकअप रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर अनारकली सूट

अगर आपको महफिल में रॉयल लुक चाहिए तो फिर इस तरह का सूट जरूर ट्राई करें। ग्रीन बेस पर खूबसूरत प्रिंट इस सूट की जान है। 2-4 हजार के बीच इस तरह के अनारकली सूट आपको मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी जरी वर्क ऑलिव ग्रीन सूट

हैवी जरी वर्क से सजा ऑलिव ग्रीन सूट में सुप्रिया की लाडली श्रिया बेहद ही एलिगेंट लुक दे रही हैं। खुले बालों और बड़ी सी ईयरिंग्स के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर अनारकली सूट

मल्टीकलर सूट पर फ्लावर प्रिंट डिजाइन काफी रिच लुक दे रहा है। वी नेकलाइन वाले इस सूट को आप वेडिंग फंक्शन या त्योहारों में रिक्रिएट कर सकती हैं। कई रेंज में इस तरह का सूट मौजूद है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सूट विद ग्रीन दुपट्टा

रेड कलर के स्ट्रेट सूट पर ग्रीन दुपट्टा काफी सुंदर लग रहा है। सूट पर गोल्डन वर्क है। श्रिया की तरह इस सूट को आप ऑफिस पार्टी या त्योहारों के मौसम में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो चिकनकारी वर्क सूट

बसंत पंचमी के दिन येलो सूट आप पहन कर माता सरस्वती की उपासना कर सकती हैं। इस सूट पर चिकनकारी वर्क किया गया है। 1 हजार के रेंज में इस तरह का सूट आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: Instagram

भाभी जी को लहंगा नहीं पड़ेगा महंगा! खरीदें 6 Tiered Lehenga डिजाइन

फैशन का नया ट्रेंड: मम्मा की ड्रेस से मैचिंग बनवाएं बेटी का लहंगा चोली

हुस्न लगेगा खिला गुलाब, पीली साड़ी पर पहनें शरवरी से 7 Bralette Blouse

Basant Panchami पर कॉपी करें Rashmika Mandanna जैसे 5 इयररिंग्स