Hindi

फैशन का नया ट्रेंड: मम्मा की ड्रेस से मैचिंग बनवाएं बेटी का लहंगा चोली

Hindi

हल्दी के लिए बेस्ट है ये ड्रेस

घर पर शादी हो तो आप ऐसी ड्रेस हल्दी के रश्म में पहन सकती हैं। लोग दुल्हन को छोड़ मां बेटी की तारीफ करेंते नहीं थकेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

साउथ स्टाइल

घर पर शादी, पूजा हो या जाना हो मंदिर तब आप ऐसी ड्रेस बनवा सकती हैं। हलांकि अब तो ऑनलाइन भी ऐसे ड्रेस आसानी मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

बेटी के बर्थडे के लिए बेस्ट ड्रेस

बेटी के बर्थडे पार्टी पर इस गाउन फ्रॉक को ड्राइ कर सकती हैं। इसमें मां बेटी बेहद खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मौसी की शादी के लिए बेस्ट ड्रेस

घर पर हो मौसी की शादी तो मां बेटी का ये लुक बवाल मचाएगा। एक ही रंग के कपड़ों में दोनों की जोड़ी बेस्ट लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पूजा में पहनें पीले रंग की ड्रेस

घर पर पूजा हो या गृह प्रवेश मां बेटी के लिए ये ड्रेस बेहद परफेक्ट लुक देगा। आप इसे शादी या हल्दी में भी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मां की कॉपी

बेटियां हमेशा मां की कॉपी करते हैं। ऐसे में आप दोनों एक जैसी ड्रेस बनवाएं तो ये मौका बेहद खास हो जाता है। पूरे परिवार की नजर मां बेटी से नहीं हटेगी।

Image credits: pinterest

हुस्न लगेगा खिला गुलाब, पीली साड़ी पर पहनें शरवरी से 7 Bralette Blouse

Basant Panchami पर कॉपी करें Rashmika Mandanna जैसे 5 इयररिंग्स

Propose day पर क्रश करेगा प्यार का इजहार, पहनें Shamita सी 8 साड़ी

पीला सूट हो या साड़ी, बसंत पंचमी में 6 Hairstyle संग Cute दिखेंगी नारी