पीला सूट हो या साड़ी, बसंत पंचमी में 6 Hairstyle संग Cute दिखेंगी नारी
Hindi

पीला सूट हो या साड़ी, बसंत पंचमी में 6 Hairstyle संग Cute दिखेंगी नारी

लॉन्ग ब्रेड संग लगाएं परांदा
Hindi

लॉन्ग ब्रेड संग लगाएं परांदा

आप बसंl पंचमी के खास मौके पर पीले एंब्रॉयडरी सूट के साथ लॉन्ग ब्रेड बनाएं और साथ में परांदा लगाएं। ये लुक बेहद कूल दिखेगा।

Image credits: instagram
हाफ ब्रेड ओपन हेयर
Hindi

हाफ ब्रेड ओपन हेयर

छोटे बालों को फैशनेबल लुक देने के लिए हाफ ब्रेड ओपन हेयरस्टाइल कैरी करें। आप आधे बालों को मैटल क्लिप से बांध सकती हैं।

Image credits: instagram
पीले गेंदे फूल से सजाएं बाल
Hindi

पीले गेंदे फूल से सजाएं बाल

बसंत पंचमी बिना पीले गेंदे के फूल के अधूरी है। आप गेंदे की लड़ी को लॉन्ग ब्रेड में लगाकर भी सज सकती हैं

Image credits: instagram
Hindi

लगाएं सफेद फूलों का गजरा

बसंत पंचमी में खास दिखना चाहती हैं तो पीले रंग की फ्लोरल साड़ी के साथ लोअर बन बनाएं। आप उसमें सफेद रंग के फूलों का गजरा लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ओपन कर्ल हेयरस्टाइल

अगर बाल छोटे हैं तो साड़ी लुक के साथ ओपन हेयर भी रख सकती हैं। यह बनाने में आसन होते हैं और दिखते भी कूल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मेसी लोअर पोनीटेल

अगर आपके बाल कर्ल हैं तो साड़ी के साथ मेसी पोनीटेल बनाकर अपने लुक को इनहेंस करें। 

Image credits: instagram

Basant Panchami 2025: मां सरस्वती का मिलेगा आशीर्वाद, भेजें Wishes

अटक जाएगी रिश्तेदारों की नजर! रीक्रिएट करें Alia Bhatt के 6 लहंगा लुक

पेंडेंट खोने का नहीं 1% डर, 6 Gold नेकलेस चेन देकर बीवी को कर दें खुश

40+ मॉम्स साड़ी को कहें Bye-Bye! पहनें Divyanka Tripathi जैसे 6 सूट