आप बसंl पंचमी के खास मौके पर पीले एंब्रॉयडरी सूट के साथ लॉन्ग ब्रेड बनाएं और साथ में परांदा लगाएं। ये लुक बेहद कूल दिखेगा।
छोटे बालों को फैशनेबल लुक देने के लिए हाफ ब्रेड ओपन हेयरस्टाइल कैरी करें। आप आधे बालों को मैटल क्लिप से बांध सकती हैं।
बसंत पंचमी बिना पीले गेंदे के फूल के अधूरी है। आप गेंदे की लड़ी को लॉन्ग ब्रेड में लगाकर भी सज सकती हैं
बसंत पंचमी में खास दिखना चाहती हैं तो पीले रंग की फ्लोरल साड़ी के साथ लोअर बन बनाएं। आप उसमें सफेद रंग के फूलों का गजरा लगा सकती हैं।
अगर बाल छोटे हैं तो साड़ी लुक के साथ ओपन हेयर भी रख सकती हैं। यह बनाने में आसन होते हैं और दिखते भी कूल हैं।
अगर आपके बाल कर्ल हैं तो साड़ी के साथ मेसी पोनीटेल बनाकर अपने लुक को इनहेंस करें।