वीणा की मधुर तान संग, सरस्वती मां का हो वरदान, बसंत पंचमी के पावन अवसर पर, आपके जीवन में आए ज्ञान! शुभ बसंत पंचमी!
मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले, हर तरफ खुशियों की बहार खिले, ज्ञान और बुद्धि का प्रकाश फैले, आपका जीवन सदा आनंद से खिले! हैप्पी बसंत पंचमी!
उड़े पतंग आसमान में सबकी निराली, पीली, लाल, हरी, नीली और काली, आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं, द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं।
लो बसंत फिर आई, फूलों पर रंग लायी, बजे जल तरंग मन पर उमंग छाई लो बसंत फिर आई।
बसंत के पीले रंग में रंग जाए सारा जहान, मां सरस्वती का आशीष मिले अपार ज्ञान! बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
संगीत, कला और ज्ञान की देवी, मां सरस्वती का आशीष मिले, सफलता के हर शिखर पर, आपका नाम रोशन खिले हैप्पी बसंत पंचमी!
पीले रंग की मिठास हो, विद्या का उजास हो, मां सरस्वती की कृपा से, जीवन में सदा प्रकाश हो! बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!
कमल पुष्प पर आसीत मां, देती ज्ञान का सागर मां, कहती कीचड़ में भी कमल बनो, अपने कर्मों से महान बनो।
मां सरस्वती की कृपा बनी रहे, हर ओर सफलता के दीप जले, बसंत पंचमी का यह शुभ पर्व, आपके जीवन में नई ऊर्जा भरें।
किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो, कॉपिया आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो, जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो, हैप्पी बसंत पंचमी।
अटक जाएगी रिश्तेदारों की नजर! रीक्रिएट करें Alia Bhatt के 6 लहंगा लुक
पेंडेंट खोने का नहीं 1% डर, 6 Gold नेकलेस चेन देकर बीवी को कर दें खुश
40+ मॉम्स साड़ी को कहें Bye-Bye! पहनें Divyanka Tripathi जैसे 6 सूट
बीवी की डिमांड होगी पूरी, टैक्स बचत से दिलाएं 22K Gold मंगलसूत्र