Hindi

Basant Panchami 2025: मां सरस्वती का मिलेगा आशीर्वाद, भेजें Wishes

Hindi

बसंत पंचमी 2025

वीणा की मधुर तान संग, सरस्वती मां का हो वरदान, बसंत पंचमी के पावन अवसर पर, आपके जीवन में आए ज्ञान! शुभ बसंत पंचमी!

Image credits: adobe stock
Hindi

बसंत पंचमी विशेस

मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले, हर तरफ खुशियों की बहार खिले, ज्ञान और बुद्धि का प्रकाश फैले, आपका जीवन सदा आनंद से खिले! हैप्पी बसंत पंचमी!

Image credits: adobe stock
Hindi

बसंत पंचमी बधाई संदेश

उड़े पतंग आसमान में सबकी निराली, पीली, लाल, हरी, नीली और काली, आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं, द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं।

Image credits: adobe stock
Hindi

बसंत पंचमी शुभकामना संदेश

लो बसंत फिर आई, फूलों पर रंग लायी, बजे जल तरंग मन पर उमंग छाई लो बसंत फिर आई।

Image credits: adobe stock
Hindi

बसंत पंचमी कोट्स इन हिंदी

बसंत के पीले रंग में रंग जाए सारा जहान, मां सरस्वती का आशीष मिले अपार ज्ञान! बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Image credits: adobe stock
Hindi

बसंत पंचमी मैसेज

संगीत, कला और ज्ञान की देवी, मां सरस्वती का आशीष मिले, सफलता के हर शिखर पर, आपका नाम रोशन खिले हैप्पी बसंत पंचमी!

Image credits: adobe stock
Hindi

मां सरस्वती की तस्वीर

पीले रंग की मिठास हो, विद्या का उजास हो, मां सरस्वती की कृपा से, जीवन में सदा प्रकाश हो! बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!

Image credits: adobe stock
Hindi

बसंत पंचमी व्हाट्सएप स्टेटस

कमल पुष्प पर आसीत मां, देती ज्ञान का सागर मां, कहती कीचड़ में भी कमल बनो, अपने कर्मों से महान बनो।

Image credits: adobe stock
Hindi

बसंत पंचमी फेसबुक स्टेटस

मां सरस्वती की कृपा बनी रहे, हर ओर सफलता के दीप जले, बसंत पंचमी का यह शुभ पर्व, आपके जीवन में नई ऊर्जा भरें।

Image credits: adobe stock
Hindi

बसंत पंचमी इंस्टा स्टोरी आइडिया

किताबों का साथ हो, पेन पर हाथ हो, कॉपिया आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो, जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो, हैप्पी बसंत पंचमी। 

Image credits: adobe stock

अटक जाएगी रिश्तेदारों की नजर! रीक्रिएट करें Alia Bhatt के 6 लहंगा लुक

पेंडेंट खोने का नहीं 1% डर, 6 Gold नेकलेस चेन देकर बीवी को कर दें खुश

40+ मॉम्स साड़ी को कहें Bye-Bye! पहनें Divyanka Tripathi जैसे 6 सूट

बीवी की डिमांड होगी पूरी, टैक्स बचत से दिलाएं 22K Gold मंगलसूत्र