अटक जाएगी रिश्तेदारों की नजर! रीक्रिएट करें Alia Bhatt के 6 लहंगा लुक
Hindi

अटक जाएगी रिश्तेदारों की नजर! रीक्रिएट करें Alia Bhatt के 6 लहंगा लुक

ब्लू लहंगा
Hindi

ब्लू लहंगा

ब्लू लहरिया लहंगे में आलिया का लुक क्लासी लग रहा है। ऐसे लहंगे को आप नजदीकी मार्केट से खरीद सकती हैं। अगर आप यह लुक कॉपी कर रही हैं, तो इसके साथ हैवी इयरिंग्स जरूर कैरी करें।

Image credits: Social Media
ब्लैक लहंगा
Hindi

ब्लैक लहंगा

आलिया का यह ब्लैक लहंगा आप रीक्रीएट कर सकती हैं। इस लहंगे पर ब्लैक क्रिस्टल स्टोन से हैवी वर्क किया गया है, जो इस लुक को स्टाइलिश बना रहा है।

Image credits: Social Media
पेस्टल लहंगा
Hindi

पेस्टल लहंगा

पेस्टल कलर्स आज कल काफी ट्रेंड में है। आलिया के जैसा यह लहंगे यंग गर्ल से लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप हल्दी से लेकर शादी तक में पहन सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गोल्डन लहंगा

आलिया ने इसमें गोल्डन लहंगा पहना है, जो दिखने में काफी खूबसूरत है। इस नेट के लहंगे में आलिया ने वेलवेट ब्लाउज और चुन्नी कैरी की है, जो इसके लुक को और निखार रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

पिंक लहंगा

आलिया का यह पेस्टल पिंक लहंगा यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आलिया ने इस लहंगे को पिंक प्लेन चुनरी के साथ टीमअप किया है। वहीं उन्होंने इसके ब्लाउज को स्पार्कल लुक दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

ग्रे लहंगा

अगर आपको किसी फंक्शन में कुछ हैवी पहनने का मन हो, तो आलिया का यह ग्रे लहंगा आपके लिए बेस्ट है। ऐसे लहंगे आप ऑफलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media

पेंडेंट खोने का नहीं 1% डर, 6 Gold नेकलेस चेन देकर बीवी को कर दें खुश

40+ मॉम्स साड़ी को कहें Bye-Bye! पहनें Divyanka Tripathi जैसे 6 सूट

बीवी की डिमांड होगी पूरी, टैक्स बचत से दिलाएं 22K Gold मंगलसूत्र

बसंत में बिटिया को दें सोने का उपहार, 1G में बनवाएं Mini Gold Earring