बीवी की डिमांड होगी पूरी, टैक्स बचत से दिलाएं 22K Gold मंगलसूत्र
Other Lifestyle Feb 01 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
गोल्ड मंगलसूत्र के नए डिजाइन
इस साल टैक्स की बचत से बीवी को दें खुशी का तोहफा! आप उनके लिए मिनिमल से लेकर हैवी डिजाइन वाले सोने के मंगलसूत्र ले सकते हैं। इसमें आपको कई डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
मिनिमल गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन
22K गोल्ड आप सिंपल डिजाइन के मंगलसूत्र भी ले सकती हैं। इस तरह के मिनिमल गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन आपके लुक में जान डालने का काम कर सकते हैं। ये हर आउटफिट पर बखूबी मैच होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
लेटेस्ट फैशन गोल्ड मंगलसूत्र
बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो इस तरह के हैवी ट्रेडिशनल मंगलसूत्र हाई डिमांड में हैं। इससाल टैक्स से हुई बचत के पैसों को आप अपनी बीवी के लिए ऐसी फैंसी गोल्ड मंगलसूत्र बुक करें।
Image credits: social media
Hindi
स्टोन लटकन गोल्ड मंगलसूत्र
आप चाहें तो हैवी लुक में ऐसे छोटी लेंथ वाले चेन+स्टोन लटकन गोल्ड मंगलसूत्र भी ले सकते हैं। इसमें आप चाहें तो डबल डिजाइन को चुन सकती हैं। इसे देखकर बीवी बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन वर्क गोल्ड मंगलसूत्र
आप चाहें तो सोबर और सटल लुक के लिए बीवी को ऐसा स्टोन वर्क गोल्ड मंगलसूत्र वाला डिजाइन भी दे सकते हैं। स्टोन डिजाइन की वजह से ये काफी शाइनी और पहनने पर स्टाइलिश भी लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लेयरिंग वाले गोल्ड मंगलसूत्र
डबल और ट्रपल लेयर वाले मंगलसूत्र को भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको गोल, स्क्वायर और ट्रायंगल डिजाइन का पेंडेंट मिल जाएगा। इसे आप जितना चाहें उतना हैवी बनवा सकती हैं।