बसंत पंचमी पर आप प्लेन साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए परफेक्ट मधुबनी ब्लाउज चुन सकती हैं। 300 रुपए की शुरुआती रेंज में मिलने वाले ये खूबसूरत डिजाइन, फेस्टिवल के लिए बेस्ट हैं!
आप बसंत पंचमी और आने वाले फेस्टिवल पर प्लेन साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो उसके साथ ऐसी क्लासिक श्रीकृष्णा आर्ट मधुबनी ब्लाउज चुन सकती हैं। ये आपकी साड़ी की कीमत दोगुनी कर देगा।
क्रिएचर आर्ट वर्क मधुबनी डिजाइन की पहचान है। फ्लोरल के अलावा ऐसे डिजाइन वाला ब्लाउज भी आप 300 रुपए के बजट में ले सकती हैं। इसमें आगे-पीछे आपको ऐसा हैंडक्राफ्ट मधुबनी आर्ट मिलेगा।
नेट या टीशू साड़ी के साथ आप ऐसे सोबर मिनिमल मधुबनी आर्ट प्लेन ब्लाउज चुन सकती हैं। ये डिजाइन आपको फुल बॉडी की बजाय कम एरिया पर मिलेगा।ये देखने में एलिगेंट और रिच, दोनों लगता है।
राउंड-नेक डिजाइन में आप ऐसा फैंसी हैंड पेंडेट मधुबनी कढ़ाई ब्लाउज लें। यह देखने में बेहद स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा। इसे आप मल्टीपल साड़ी के साथ मैच करके पहन सकती हैं।
सिंपल लुक में आप चाहें तो नेकलाइन और स्लीव्स पर ऐसे बॉर्डर लाइन मधुबनी वर्क ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपको एंटिक लुक देगा, साथ ही इससे आपको भरा-भरा हैवी लुक भी नहीं लगेगा।
गोल गले में आप सिग्नेचर मधुबनी आर्ट ब्लाउज में पीस लेंगी तो ये डिजाइन आपको फॉर्मल लुक देने का परफेक्ट काम करेगा और कॉटन की साड़ी पर खूब जमेगा।