अजरक-सिल्क का गया जमाना, 300₹ में रिच बना देंगे 7 मधुबनी ब्लाउज
Hindi

अजरक-सिल्क का गया जमाना, 300₹ में रिच बना देंगे 7 मधुबनी ब्लाउज

रॉयल मधुबनी ब्लाउज डिजाइंस
Hindi

रॉयल मधुबनी ब्लाउज डिजाइंस

बसंत पंचमी पर आप प्लेन साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए परफेक्ट मधुबनी ब्लाउज चुन सकती हैं। 300 रुपए की शुरुआती रेंज में मिलने वाले ये खूबसूरत डिजाइन, फेस्टिवल के लिए बेस्ट हैं!

Image credits: instagram
श्रीकृष्णा आर्ट मधुबनी ब्लाउज
Hindi

श्रीकृष्णा आर्ट मधुबनी ब्लाउज

आप बसंत पंचमी और आने वाले फेस्टिवल पर प्‍लेन साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो उसके साथ ऐसी क्लासिक श्रीकृष्णा आर्ट मधुबनी ब्लाउज चुन सकती हैं। ये आपकी साड़ी की कीमत दोगुनी कर देगा।

Image credits: pinterest
हैंडक्राफ्ट मधुबनी आर्ट ब्लाउज
Hindi

हैंडक्राफ्ट मधुबनी आर्ट ब्लाउज

क्रिएचर आर्ट वर्क मधुबनी डिजाइन की पहचान है। फ्लोरल के अलावा ऐसे ड‍िजाइन वाला ब्‍लाउज भी आप 300 रुपए के बजट में ले सकती हैं। इसमें आगे-पीछे आपको ऐसा हैंडक्राफ्ट मधुबनी आर्ट मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

मिनिमल मधुबनी आर्ट प्लेन ब्लाउज

नेट या टीशू साड़ी के साथ आप ऐसे सोबर मिनिमल मधुबनी आर्ट प्लेन ब्लाउज चुन सकती हैं। ये ड‍िजाइन आपको फुल बॉडी की बजाय कम एरिया पर मिलेगा।ये देखने में एल‍िगेंट और रिच, दोनों लगता है।

Image credits: social media
Hindi

हैंड पेंडेट मधुबनी कढ़ाई ब्लाउज

राउंड-नेक डिजाइन में आप ऐसा फैंसी हैंड पेंडेट मधुबनी कढ़ाई ब्लाउज लें। यह देखने में बेहद स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा। इसे आप मल्टीपल साड़ी के साथ मैच करके पहन सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बॉर्डर लाइन मधुबनी वर्क ब्लाउज

सिंपल लुक में आप चाहें तो नेकलाइन और स्लीव्स पर ऐसे बॉर्डर लाइन मधुबनी वर्क ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपको एंटिक लुक देगा, साथ ही इससे आपको भरा-भरा हैवी लुक भी नहीं लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

सिग्नेचर मधुबनी आर्ट ब्लाउज

गोल गले में आप सिग्नेचर मधुबनी आर्ट ब्लाउज में पीस लेंगी तो ये डिजाइन आपको फॉर्मल लुक देने का परफेक्ट काम करेगा और कॉटन की साड़ी पर खूब जमेगा।

Image credits: social media

निर्मला सीतारमण की मधुबनी साड़ी बनी चर्चा का विषय! जानें खासियत और दाम

8 बजट में दिखे आठ खूबसूरत रंग, देखें Nirmala Sitharaman के साड़ी Look

खिल उठेगा बसंत, सितारा-सीक्विन छोड़ पहनें 7 मधुबनी सलवार सूट

सास-बहू लगेंगी सहेली, जब पहनेंगी मधुबनी प्रिंट की ये ट्रेंडी साड़ियां