सास-बहू लगेंगी सहेली, जब पहनेंगी मधुबनी प्रिंट की ये ट्रेंडी साड़ियां
Hindi

सास-बहू लगेंगी सहेली, जब पहनेंगी मधुबनी प्रिंट की ये ट्रेंडी साड़ियां

मधुबनी प्रिंट की ड्यूल-कलर पल्लू  साड़ी
Hindi

मधुबनी प्रिंट की ड्यूल-कलर पल्लू साड़ी

आजकल मधुबनी साड़ियों में ड्यूल-कलर पल्लू का ट्रेंड भी काफी लोकप्रिय हो रहा है, जो साड़ी को अधिक आकर्षक बनाता है।ग्रीन कलर की साड़ी का पल्लू क्रीम कलर का है जिस पर मधुबनी प्रिंट है।

Image credits: pinterest
फ्लोरल मोटिफ्स मधुबनी प्रिंट साड़ी
Hindi

फ्लोरल मोटिफ्स मधुबनी प्रिंट साड़ी

पारंपरिक मधुबनी साड़ियों में पत्ते और फूलों के डिज़ाइन अब ट्रेंड में हैं। ये हल्के और एलिगेंट लुक के लिए परफेक्ट हैं। यंग गर्ल पर इस तरह की साड़ी काफी सुंदर लगेगी

Image credits: pinterest
ट्रेडिशनल मधुबनी हैंड प्रिंट तसर सिल्क साड़ी
Hindi

ट्रेडिशनल मधुबनी हैंड प्रिंट तसर सिल्क साड़ी

मधुबनी हैंड प्रिंट तसर सिल्क साड़ी बिहार की असली पहचान है।इस कलर की साड़ी फूल-पत्ती, दूल्हा-दुल्हन का हैंड प्रिंट किया जाता है।मॉर्डन टच देकर आप इस ट्रेडिशनल साड़ी को पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑरेंज कलर की मधुबनी प्रिंट सिल्क साड़ी

दूल्हा-दुल्हन, केले का पत्ता और सिंदूर दान, पूरी साड़ी पर एक शादी की कहानी पेंट के जरिए बयां की गई है। मधुबनी प्रिंट की साड़ी में एक थीम होता है।आप भी इस कलर की साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एनिमल मोटिफ्स तसर सिल्क साड़ी

मिथिला पेंटिंग के हिस्से के रूप में पशु-पक्षी जैसे मछली, मोर और हाथी के डिज़ाइन वाली साड़ियां भी खूब पसंद की जा रही हैं। आप कुछ इस डिजाइन की साड़ी खरीद कर गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइटवेट कॉटन मधुबनी साड़िया

गर्मियों के लिए हल्के कपड़े वाली कॉटन मधुबनी साड़ियां लेटेस्ट ट्रेंड में हैं। ये आरामदायक होने के साथ ही बेहद स्टाइलिश भी लगती हैं। इसमें कई तरह की वैराइटी आपको मिल जाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

डिजिटल प्रिंट मधुबनी साड़ियां

हाथ से बनी साड़ियों के साथ-साथ डिजिटल प्रिंट मधुबनी साड़ियों ने भी फैशन बाजार में जगह बना ली है। ये किफायती और रखरखाव में आसान होती है। इतना ही नहीं यह काफी सस्ता भी होता है।

Image credits: pinterest

भाभी जी की ननद उतारेगी नजर, जब पहनकर निकलेंगी 7 Tissue Saree

सब कहेंगे लकी बहू, सास गिफ्ट करें माधुरी दीक्षित सी 5 हैवी वर्क साड़ी

निर्मला सीतारमण का Budget 2025 Look: मधुबनी कला से इंस्पायर्ड साड़ी

Budget 2025: ब्यूटी+निवेश का संगम, खरीदें 10 gm का मॉर्डन गोल्ड चेन