माधुरी दीक्षित सी हैवी वर्क साड़ियों इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इस तरह की साड़ियां त्योहार-शादी फंक्शन में कैरी की जा सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
1. हैवी गोल्डन वर्क बॉर्डर साड़ी
हैवी गोल्डन वर्क बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी आप मैरिज फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। घर में हो रही पूजा में यदि आप इस तरह की साड़ी स्टाइल करेंगी तो हर कोई आपसी तारीफ करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
2. हैवी सेल्फ वर्क साड़ी
हैवी सेल्फ वर्क वाली कांजीवरम साड़ी इन हाउस वेडिंग में पहनी जा सकती हैं। इस तरह की साड़ियां कई रंगों में मार्केट में अवेलेबल है। सिल्वर वर्क वाली इस तरह की साड़ियां खूब जंचती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3. हैवी पल्लू वर्क साड़ी
हैवी पल्लू वर्क वाली जॉर्जेट की साड़ियां भी महिलाओं द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं। इस तरह की साड़ी में हैवी बॉडर और पल्ली होता है। बाकी पूरी साड़ी में छोटी-छोटी बूटियां होती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
4. डबल कलर गोल्डन वर्क साड़ी
डबल कलर की सिल्क की गोल्डन वर्क वाली साड़ी भी ट्रेंड में है। ऐसी साड़ी वेडिंग रिसेप्शन या फिर सहेली की शादी में स्टाइल की जा सकती है। इस तरह की साड़ियां ग्रेसफुल लुक देती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
5. चमकीली शिमरी साड़ी
चमकीली शिमरी साड़ी भी लेडीज की पहली पसंद है। ऐसी साड़ियों को पहन आप महफिल लूट सकती हैं। इस तरह की साड़ियां एलीगेंट लुक देती हैं।