Hindi

सब कहेंगे लकी बहू, सास गिफ्ट करें माधुरी दीक्षित सी 5 हैवी वर्क साड़ी

Hindi

ट्रेंड में माधुरी दीक्षित सी हैवी वर्क साड़ी

माधुरी दीक्षित सी हैवी वर्क साड़ियों इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इस तरह की साड़ियां त्योहार-शादी फंक्शन में कैरी की जा सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

1. हैवी गोल्डन वर्क बॉर्डर साड़ी

हैवी गोल्डन वर्क बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी आप मैरिज फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। घर में हो रही पूजा में यदि आप इस तरह की साड़ी स्टाइल करेंगी तो हर कोई आपसी तारीफ करेगा।

Image credits: instagram
Hindi

2. हैवी सेल्फ वर्क साड़ी

हैवी सेल्फ वर्क वाली कांजीवरम साड़ी इन हाउस वेडिंग में पहनी जा सकती हैं। इस तरह की साड़ियां कई रंगों में मार्केट में अवेलेबल है। सिल्वर वर्क वाली इस तरह की साड़ियां खूब जंचती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. हैवी पल्लू वर्क साड़ी

हैवी पल्लू वर्क वाली जॉर्जेट की साड़ियां भी महिलाओं द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं। इस तरह की साड़ी में हैवी बॉडर और पल्ली होता है। बाकी पूरी साड़ी में छोटी-छोटी बूटियां होती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. डबल कलर गोल्डन वर्क साड़ी

डबल कलर की सिल्क की गोल्डन वर्क वाली साड़ी भी ट्रेंड में है। ऐसी साड़ी वेडिंग रिसेप्शन या फिर सहेली की शादी में स्टाइल की जा सकती है। इस तरह की साड़ियां ग्रेसफुल लुक देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. चमकीली शिमरी साड़ी

चमकीली शिमरी साड़ी भी लेडीज की पहली पसंद है। ऐसी साड़ियों को पहन आप महफिल लूट सकती हैं। इस तरह की साड़ियां एलीगेंट लुक देती हैं।

Image credits: instagram

निर्मला सीतारमण का Budget 2025 Look: मधुबनी कला से इंस्पायर्ड साड़ी

Budget 2025: ब्यूटी+निवेश का संगम, खरीदें 10 gm का मॉर्डन गोल्ड चेन

चारों ओर नजर आएगी बसंत की बहार, आंगन में बनाएं 8 ट्रेंडी रंगोली

गोदभराई में गिफ्ट करें 8gm Gold Necklace, लाडली बहु चूमेगी सास के हाथ