चारों ओर नजर आएगी बसंत की बहार, आंगन में बनाएं 8 ट्रेंडी रंगोली
Hindi

चारों ओर नजर आएगी बसंत की बहार, आंगन में बनाएं 8 ट्रेंडी रंगोली

बसंत पंचमी रंगोली डिजाइन
Hindi

बसंत पंचमी रंगोली डिजाइन

बसंत पंचमी के मौके पर रंगोली बनाने का विशेष महत्व होता है। आप घर के आंगन में इस तरह से रंगोली के रंगों से सरस्वती मां का पोर्ट्रेट बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
फ्लावर डिजाइन रंगोली
Hindi

फ्लावर डिजाइन रंगोली

बसंत पंचमी के दिन आप घर के अंदर गेंदा, गुलाब और सफेद फूलों से इस तरह की वीणा, बत्तख और बुक के शेप की रंगोली बनाएं। नीचे गुलाब से फूलों का डिजाइन भी दें।

Image credits: Pinterest
बसंत पंचमी इजी रंगोली
Hindi

बसंत पंचमी इजी रंगोली

बसंत पंचमी के मौके पर आप घर के आंगन में इस तरह से वीणा बनाएं। एक पुस्तक के ऊपर कमल का फूल बनाएं और साइड में मोर पंख का डिजाइन दें। ऊपर बसंत पंचमी लिखें।

Image credits: Instagram
Hindi

इनोवेटिव रंगोली डिजाइन

बसंत पंचमी पर आप इनोवेटिव रंगोली बनाना चाहते हैं, तो इस तरीके से सफेद रंग से एक पुस्तक बनाकर उसके ऊपर सरस्वती मां का पोर्ट्रेट बनाएं, जिन्होंने अपने हाथ में एक वीणा पकड़ी हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कमल के फूल वाली रंगोली

सरस्वती मां को कमल का फूल बहुत प्रिय है। ऐसे में आप सफेद और गुलाबी रंग से एक बड़ा सा कमल का फूल बनाएं। इसके ऊपर एक बत्तख बनाएं और वीणा की डिजाइन बनाते हुए पीछे राउंड सर्किल दें।

Image credits: social media
Hindi

दीया शेप रंगोली

बसंत पंचमी के मौके पर इजी रंगोली बनाने के लिए आप इस तरह से राउंड शेप बनाएं। इसके बीच में एक दीया बनाएं, नीचे कुछ पेटल्स की डिजाइन दें और टूथपिक की मदद से इसमें डिटेलिंग करें।

Image credits: social media
Hindi

सरस्वती मां के चरण कमल की रंगोली

इजी रंगोली बनाने के लिए आप इस तरह से येलो कलर का राउंड सर्किल बनाएं। इसके आजू-बाजू ऑरेंज और ब्लू कलर करें और बीच में सरस्वती मां के दो चरण कमल लाल और सफेद रंग के कलर से बनाएं।

Image credits: social media

गोदभराई में गिफ्ट करें 8gm Gold Necklace, लाडली बहु चूमेगी सास के हाथ

5 मिनट में मिलेगा स्टाइलिश लुक! Basant Panchami पर बनाएं 5 हेयर स्टाइल

दोस्त की शादी में लगेंगी पटाखा! कॉपी करें Rasha Thadani के 5 लुक्स

वेलेंटाइन वीक में पहनें शमिता शेट्टी सी Western Outfits, BF होगा लट्टू