हॉट, ग्लैमरस और क्लासी लुक चाहिए तो इस तरह स्लिट कट ड्रेस पहनें और वेलेंटाइन वीक बनेगा खास और यादगार। इस तरह के आउटफिट के साथ आप न्यूड मेकअप करें और हेयर ओपन कर सकते हैं।
वेलेंटाइन में फॉर्मल लुक चाहिए? इस तरह रेड कलर में ब्लेजर और ट्राउजर सेट पहन प्रॉपर बॉसी लुक पा सकते हैं। ये रेड कलर का आउटफिट दिखने में काफी गलैमरस लगेगा।
कॉर्ड सेट भी आप वेलेंटाइन वीक में पहनकर क्लासी और कूल लुक पा सकती हैं। ये पहनने में कंफर्टेबल है, साथ ही इसमें आपको स्टाइलिश लुक भी मिलेगा।
वेलेंटाइन डे के लिए कोई ब्यूटीफुल सा आउटफिट देख रहे हैं, तो शमिता शेट्टी के इस रफल गाउन से बैटर कुछ और नहीं। इस तरह के गाउन में आप प्रॉपर बार्बी डॉल लगेंगी।
बॉडीकॉन ड्रेस तो आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप इस तरह ब्लैक कलर का बॉडी कॉन ड्रेस वेलेंटाइन में पहनें और ब्वॉयफ्रेंड को इमप्रेस करें।
मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप के साथ आप भी हॉट और क्लासी लुक पा सकती हैं, इस तरह मल्टी कलर सीक्वेन मिनी स्कर्ट के साथ पहनें ट्यूब या फिर क्रकॉप टॉप।