वेलेंटाइन वीक में पहनें शमिता शेट्टी सी Western Outfits, BF होगा लट्टू
Hindi

वेलेंटाइन वीक में पहनें शमिता शेट्टी सी Western Outfits, BF होगा लट्टू

स्लिट कट ड्रेस
Hindi

स्लिट कट ड्रेस

हॉट, ग्लैमरस और क्लासी लुक चाहिए तो इस तरह स्लिट कट ड्रेस पहनें और वेलेंटाइन वीक बनेगा खास और यादगार। इस तरह के आउटफिट के साथ आप न्यूड मेकअप करें और हेयर ओपन कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
ब्लेजर एंड ट्राउजर सेट
Hindi

ब्लेजर एंड ट्राउजर सेट

वेलेंटाइन में फॉर्मल लुक चाहिए? इस तरह रेड कलर में ब्लेजर और ट्राउजर सेट पहन प्रॉपर बॉसी लुक पा सकते हैं। ये रेड कलर का आउटफिट दिखने में काफी गलैमरस लगेगा।

Image credits: Instagram
कॉर्डसेट
Hindi

कॉर्डसेट

कॉर्ड सेट  भी आप वेलेंटाइन वीक में पहनकर क्लासी और कूल लुक पा सकती हैं। ये पहनने में कंफर्टेबल है, साथ ही इसमें आपको स्टाइलिश लुक भी मिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल गाउन

वेलेंटाइन डे के लिए कोई ब्यूटीफुल सा आउटफिट देख रहे हैं, तो शमिता शेट्टी के इस रफल गाउन से बैटर कुछ और नहीं। इस तरह के गाउन में आप प्रॉपर बार्बी डॉल लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस तो आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप इस तरह ब्लैक कलर का बॉडी कॉन ड्रेस वेलेंटाइन में पहनें और ब्वॉयफ्रेंड को इमप्रेस करें।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप एंड मिनी स्कर्ट

मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप के साथ आप भी हॉट और क्लासी लुक पा सकती हैं, इस तरह मल्टी कलर सीक्वेन मिनी स्कर्ट के साथ पहनें ट्यूब या फिर क्रकॉप टॉप।

Image credits: Instagram

पीला सूट हो या साड़ी, पहनें बैंगल के ये खूबसूरत सेट, होगी हर नजर आप पर

Basant Panchami पर चार-चांद लगाएंगे पूजा हेगड़े जैसे 5 सूट, करें ट्राई

पीला ब्लाउज-चमकती साड़ी, 6 कंट्रास्ट कॉम्बो पहन बनें पिया की दुलारी!

Pre Drape Saree पहन मिनटों में पाएं परफेक्ट लुक, सैंया जी कहेंगे वाह!