Hindi

पीला ब्लाउज-चमकती साड़ी, 6 कंट्रास्ट कॉम्बो पहन बनें पिया की दुलारी!

Hindi

नायरा बनर्जी का सिजलिंग साड़ी लुक

एक्ट्रेस नायरा बनर्जी येलो ऑफशोल्डर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज औरे सिल्क रेड साड़ी में कमाल लगीं। आप भी येलो ब्लाउज के साथ डिफरेंट कलर साड़ियों का कॉम्बिनेशन तैयार कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

पर्पल साड़ी संग येलो ब्लाउज

अपनी वॉर्डरोब में रखे पीले रंग के ब्लाउज को आप पर्पल जरी साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। ब्लाउज में पफ स्लीव बनवाएं और साथ ही बैक में ट्रायंगल शेप ब्लाउज तैयार कराएं।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी येलो ब्लाउज संग पीच कॉम्बो

पीच कलर की साड़ी के साथ भी येलो ब्लाउज खूब लगते हैं। आपको पफ स्लीव ब्लाउज बनवाकर खुद को सजाना चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक साड़ी के साथ येलो ब्लाउज

आप ब्लैक साड़ी के साथ भी पीले रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं। साड़ी जॉर्जेट की हो या फिर सिल्क की, सभी में येलो ब्लाउज कयामत ढा देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क पिंक साड़ी साथ पहनें यू शेप ब्लाउज

आप गोल्डन जरी साड़ी के साथ भी येलो ब्लाउज पहन चमक सकती हैं। ये दिखने में सोबर लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू और येलो का कॉम्बो

सी ब्लू कलर साड़ी के साथ भी येलो सिल्क ब्लाउज कयामत ढाते हैं। आपको ऐसे ब्लाउज संग स्क्वायर नेकलाइन बनवाना चाहिए। 

Image credits: pinterest

Pre Drape Saree पहन मिनटों में पाएं परफेक्ट लुक, सैंया जी कहेंगे वाह!

बसंत पंचमी पर हाथों की शोभा बढ़ाएगी ये 7 राजस्थानी Ring

200 की प्रिंटेड साड़ी लगेगी डिजाइनर, संग पहनें Mrunal Thakur से Blouse

गेंदा-गुलाब नहीं बनवाएं मोगरे का वरमाला, राम-सीता की लगेगी जोड़ी