फूल वाली ये रिंग आप किसी भी पूजा त्योहार में पहन सकती हैं। ये रिंग आपके हाथों की शोभा बढ़ाएगी।
चौकोर आकार का ये राजस्थानी रिंग बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। इसके सेंटर में हरे रंग का पन्ना इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा।
ऐसे रिंग आमतौर पर खानदानी रिंग की गिनती में शामिल होते हैं। इसका लुक भले ही ओल्ड मॉडल जैसा हो, लेकिन इसे पहनते ही महारानी वाली फीलिंग्स आएगी।
राजस्थानी गोटेदार रिंग आपकी हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा। आप इस रिंग को पूजा या किसी पार्टी में पहन सकती हैं।
ये रिंग पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेगी। ये रिंग आपकी हाथों की शोभा बढ़ाएगा। इसके सेंटर में लगे गुलाबी और हरे रंग का मीना रिंग और खूबसूरत बनाएगा।
200 की प्रिंटेड साड़ी लगेगी डिजाइनर, संग पहनें Mrunal Thakur से Blouse
गेंदा-गुलाब नहीं बनवाएं मोगरे का वरमाला, राम-सीता की लगेगी जोड़ी
Shilpa Shetty भी रह गईं पीछे ! पहनें बहन शमिता से Blouse Designs
Red Wine सी लगेंगी नशीली! वैलेंटाइन पर लें दिव्या खोसला सी 7 Red Dress