Hindi

Shilpa Shetty भी रह गईं पीछे ! पहनें बहन शमिता से Blouse Designs

Hindi

फैशन हैं शिल्पा शेट्टी की बहन

शिल्पा शेट्टी फैशन आइकन हैं लेकिन जब बात ब्लाउज डिजाइन की आती हैं तो बहन शमिता उन पर भारी पड़ती है। हम आपके लिए शमिता शेट्टी के डिजाइन ब्लाउज लाये हैं। जिसे पहन प्यारी दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन

रेड साड़ी को ग्रेसफुल लुक देते हुए शमिता शेट्टी ने फ्लोलर फैब्रिक पर कोर्सेट ब्लाउज कैरी किया है। आप भी प्लेन साड़ी संग हैवी ब्लाउज पसंद करती हैं तो इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: Instagram@shamitashetty_official
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। शमिता ने इसे मैचिंग लहंगे संग टीमअप किया है, हालांकि आप इसे प्लेन या कंट्रास्ट साड़ी संग पहनें। ब्रालेट में रेडीमेड ब्लाउज मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज

वन शोल्डर ब्लाउज स्मॉल ब्रेस्ट पर बहुत फबते हैं। आप बेसिक से हटकर कुछ अलग चाहती हैं तो इसे सिलवा सकती हैं। लहंगा और स्कर्ट दोनों संग ये ब्लाउज गजब लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट ब्लाउज हमेशा से महिलाओं का फेवरेट होता है। ये हल्के से हल्की लहंगा-साड़ी को बोल्ड बना देता है। आप भी दोस्त की शादी में ग्लैमरस डीवा दिखना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

केप स्टाइल ब्लाउज

नेट पर्ल वर्क साड़ी में शमिता शेट्टी हद से ज्यादा प्यारी लग रही है। साड़ी को मिनिमल रखते हुए उन्होंने केप ब्लाउज पहना है। साथ में पिंकिश मेकअप और चोकर नेकलेस चार चांद लगा

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन

आइवरी साड़ी सेलेब्स के फैशन स्टेटमेंट बनी हुई है। आप भी एक्ट्रेस सा लुक चाहती हैं तो किसी भी साड़ी को पर्ल वर्क साड़ी संग पहनें। बाजार में मोती वाले ब्लाउज 1k रु तक मिल जायेगा। 

Image credits: instagram

Red Wine सी लगेंगी नशीली! वैलेंटाइन पर लें दिव्या खोसला सी 7 Red Dress

जमीं पर जन्नत सा हुस्न ! मृणाल ठाकुर से लहंगा पहन दिखें रॉयल क्वीन

सितारों सी चमक उठेगी सुंदर काया! सस्ते में खरीदें 7 Sequin कुर्ती

सुहागन को मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, पहनें Mahalaxmi Mangalsutra