Hindi

सुहागन को मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, पहनें Mahalaxmi Mangalsutra

Hindi

7 लक्ष्मी कॉइन मंगलसूत्र

7 लक्ष्मी कॉइन वाला ये मंगलसूत्र दिखने ही नहीं पहने के बाद भी खूब जचेगा। इस तरह के मंगलसूत्र थोड़ा ज्यादा बजट के होते हैं, जिसे आप शादी, पूजा और दूसरे बड़े इवेंट में पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी स्टोन के साथ महालक्ष्मी कॉइन मंगलसूत्र

सिंपल महालक्ष्मी पेंडेंट वाला मंगलसूत्र नहीं चाहिए, तो सोनार को कहकर इस तरह डायमंड या रूबी स्टोन के काम वाला मंगलसूत्र भी अपने लिए बना सकती हैं, आपके गले में ये बहुत जचेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

3 महालक्ष्मी पेंडेंट मंगलसूत्र

यदि आपका बजट अच्छा है और आप एक दो नहीं बल्की तीन पेंडेंट वाला मंगलसूत्र बनावा चाह रही हैं, तो इस तरह के तीन छोटे-छोटे मंगलसूत्र के पेंडेंट वाले महालक्ष्मी मंगलसूत्र भी काफी जचेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

महालक्ष्मी पेंडेंट विथ कटोरी लॉकेट

बहुत से मराठी महिलाइस तरह महालक्ष्मी पेंडेंट वाले मंगलसूत्र के बीच में इस तरह कटोरी लॉकेट भी डालती हैं। ये मंगलसूत्र पेंडेंट दिखने में पारंपरिक और खूबसूरत होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंगल पेंडेंट महालक्ष्मी मंगलसूत्र

मोती के माला और सिंगल महालक्ष्मी कॉइन वाले मंगलसूत्र की ये डिजाइन सिंपल ही नहीं सुंदर भी है, इसे आप डेली वियर के लिए पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

महालक्ष्मी पेंडेंट विथ रेड स्टोन मोती

महालक्ष्मी पेंडेंट के साथ इस तरह लाल मोती वाले मंगलसूत्र को मराठी महिलाएं बेहद शुभ और पवित्र मानती हैं। इस तरह के मंगलसूत्र आपके बजट में बन जाएंगे।

Image credits: Pinterest

बसंत पंचमी पर लगेंगी क्वीन, साड़ी संग स्टाइल करें ये 6 हेयरस्टाइल

पैरों में सजाएं 6 फैन्सी जूतियां, सहेलियों का मांगकर पहनने का करेगा मन

सोना-चांदी भी होगा फेल, बसंत पंचमी पर पहनें Artificial Jewellery

2M. सैटिन कपड़े से बनवाएं प्लीटेड स्कर्ट, 500 में मिलेगा डिजाइनर लुक