Hindi

बसंत पंचमी पर लगेंगी क्वीन, साड़ी संग स्टाइल करें ये 6 हेयरस्टाइल

Hindi

हाफ अपडू

यह हेयरस्टाइल उन महिलाओं के लिए है जो मॉर्डन लुक पाना चाहती हैं। हाफ अपडू करते हुए पीछे पूरे बालों को ओपन रखें। हल्का सा कर्ल टच बालों को दें। मेसी लुक ज्यादा अच्छा लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

क्लासिक बन

साड़ी या लहंगे के साथ क्लासिक बन काफी स्टाइलिश लगता है। आप बन में गजरा लगाकर इसे ट्रेडिशनल टच दे सकती हैं। ग्रेसफुल लुक के लिए आप इस हेयर स्टाइल को कॉपी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

सॉफ्ट कर्ल्स

साड़ी के साथ सॉफ्ट कर्ल्स हमेशा खूबसूरत लगते हैं।बालों को खुला छोड़ें और साइड पार्टिंग करें। यह एक मॉर्डन लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ-अप हाफ-डाउन हेयरस्टाइल

बालों के ऊपरी हिस्से को पिन करें और बाकी बालों को खुला रखें। आप फ्रंट में दो लट भी निकाल सकती हैं। साड़ी के साथ यह काफी स्मार्ट लुक क्रिएट करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

चोटी विद गजरा

अगर आप अपने बालों को थोड़ा हैवी लुक देना चाहती हैं तो फिर चोटी करने के बाद बालों में गजरा कुछ इस तरह से लगाएं। साड़ी के साथ यह परफेक्ट लगता है।

Image credits: social media
Hindi

साइड ब्रैड

बालों को साइड पार्टिंग करें और एक लूज ब्रैड बनाएं। यह हेयरस्टाइल आपको एक एलिगेंट और फेमिनिन लुक देता है।

Image credits: pinterest

पैरों में सजाएं 6 फैन्सी जूतियां, सहेलियों का मांगकर पहनने का करेगा मन

सोना-चांदी भी होगा फेल, बसंत पंचमी पर पहनें Artificial Jewellery

2M. सैटिन कपड़े से बनवाएं प्लीटेड स्कर्ट, 500 में मिलेगा डिजाइनर लुक

हैवी नहीं सादगी में दम ! 1k की प्रिंटेड साड़ी से पाएं क्लासी अंदाज