Hindi

2M. सैटिन कपड़े से बनवाएं प्लीटेड स्कर्ट, 500 में मिलेगा डिजाइनर लुक

Hindi

सैटिन के कपड़े से बनवाएं स्लिट स्कर्ट

आपके पास 2 मी. सैटिन का कपड़ा पड़ा हुआ है, तो आप उससे इस तरह की साइड प्लीटेड लॉन्ग स्कर्ट बनवा सकते हैं। इसे रेप राउंड स्टाइल का बनवाएं और साइड में एक स्लिट भी दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट प्लीटेड स्कर्ट

हल्दी फंक्शन में या बसंत पंचमी के मौके पर आप सैटिन फैब्रिक में इस तरह की फ्रंट प्लीटेड स्ट्रेट कट स्कर्ट भी बनवा सकती हैं। इसके साथ हैवी ब्लाउज पहनें और श्रग स्टाइल चुन्नी डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन सैटिन स्कर्ट

व्हाइट कलर के सैटिन फैब्रिक को लेकर आप इस तरह की बेल्ट डिजाइन की फ्रंट प्लीटेड स्कर्ट भी बनवा सकती है। इसे आप किसी क्रॉप टॉप के साथ वियर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मैटेलिक प्लीटेड स्कर्ट लुक

अगर आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इस तरीके का मैटेलिक सैटिन फैब्रिक लें। इससे ट्यूब स्टाइल ब्लाउज और प्लीटेड स्कर्ट बनवाएं और ऊपर से हैवी केप ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पुरानी साड़ी से बनवाएं ऐसी स्कर्ट

आपके पास सैटिन की पुरानी साड़ी पड़ी हुई है, तो आप उसमें से 2 मीटर कपड़ा निकाल कर इस तरह की रफल डिजाइन की प्लीटेड स्कर्ट भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड प्लीटेड स्कर्ट

सैटिन फैब्रिक मे प्रिंट्स भी बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं। आप व्हाइट बेस में ग्रीन कलर के प्रिंट वाली इस तरह की साइड प्लीटेड स्लिट स्कर्ट बनवाएं और एकदम क्लासी लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रिल डिजाइन प्लीटेड स्कर्ट

आप प्लीटेड स्कर्ट में हैवी लुक चाहती हैं, तो टील ब्लू कलर में साइड प्लीटेड स्कर्ट बनवाएं और इसमें नीचे फ्रिल लगवाएं। इसके साथ हैवी ब्लू ब्लाउज और केप स्टाइल चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest

हैवी नहीं सादगी में दम ! 1k की प्रिंटेड साड़ी से पाएं क्लासी अंदाज

मचल जाएगा पिया का जिया, 45+ पत्नी पहनें शिल्पा शेट्टी सी डिजाइनर ड्रेस

जले हुए बर्तन सिल्वर जैसा जाएगा चमक, अपनाएं ये ट्रिक्स

GF कहेगी मेरा सोना बाबू, Valentine पर दें ये Minimalist Gold Bracelet