Hindi

हैवी नहीं सादगी में दम ! 1k की प्रिंटेड साड़ी से पाएं क्लासी अंदाज

Hindi

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

प्रिंटेड कॉटन साड़ी फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट है। ये ज्यादा हैवी भी नहीं होती और लुक भी कमाल का देती है। आप स्लीवलेस ब्लाउज संग इसे स्टाइल करें। बाजार में 1000 रु तक ये मिल जायेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क प्रिंट साड़ी

सिल्क प्रिंट साड़ी फॉर्मल के अलावा पार्टी वियर के लिए चुनी जा सकती है। जेनिफिर ने प्लेन ब्लाउज,स्टड इयररिंग्स और बन बनाया है। आप इसे पर्ल या स्टोन ज्वेलरी संग रिक्रिएट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन प्रिंट साड़ी

हानिया आमिर जैस कॉटन साड़ी ऑनलाइन-ऑफलाइन हर रेंज में आपको मिल जायेगी। ऐसी साड़ी 2025 में फैशन स्टेटमेंट बनी हुई है। आप स्लीवलेस ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स संग लुक पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोबर प्रिंटेड साड़ी

ज्यादा पैसे नहीं खर्च नहीं करना चाहती हैं तो 500 रुपए में आने वाली ऐसी सिंपल प्रिंटेड साड़ी कंट्रास्य या फिर ऑक्सीडाइस्ड ज्वेलरी संग स्टाइल करें। ये बहुत गॉर्जियस लुक देगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड ब्लॉक प्रिंट साड़ी

हैंड ब्लॉक प्रिंट अन्य साड़ियों के मुकाबले थोड़ी भड़कीली लगती है। यंग गर्ल्स की बजाय मैरिड वुमन इसे विकल्प बनाए। आपको बाजार में 1000 रु तक मिलती-जुलती साड़ी आराम से मिल जायेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

शिफॉन लीफ प्रिंट साड़ी

प्रिंटेड साड़ी को थोड़ा अपडेट करते हुए इसे शिफॉन फैब्रिक पर चुनें। ये डिसेंट+मॉर्डन दिखाने में कमी नहीं रखेगी। खास बात ये है ये महंगी नहीं होती। हैवी ज्वेलरी संग इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड साटन साड़ी

साटन साड़ी फिगर बढ़िया फ्लॉन्ट करती है। आप महफिल की जान बनना चाहती हैं तो इसे चुनें। ये प्रिंटेड+फ्लोरल वर्क के साथ आती है जो फैशन स्टेटमेंट बनाए रखने में कमी नहीं रखेगी।

Image credits: Pinterest

मचल जाएगा पिया का जिया, 45+ पत्नी पहनें शिल्पा शेट्टी सी डिजाइनर ड्रेस

जले हुए बर्तन सिल्वर जैसा जाएगा चमक, अपनाएं ये ट्रिक्स

GF कहेगी मेरा सोना बाबू, Valentine पर दें ये Minimalist Gold Bracelet

पैर में नहीं चुभेगी चांदी की बिछिया, चुनें 6 मजबूत+ स्टाइलिश डिजाइन