Hindi

मचल जाएगा पिया का जिया, 45+ पत्नी पहनें शिल्पा शेट्टी सी डिजाइनर ड्रेस

Hindi

शिल्पा शेट्टी की स्टाइलिश ड्रेसेस

45 प्लस महिलाएं खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो वे शिल्पा शेट्टी की ड्रेसेस से आइडियाज ले सकती हैं। इससे आपका लुक शानदार तो लगेगा ही साथ ही आपके पिया का जिया भी खुश हो जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

1. स्टाइलिश स्कर्ट-टॉप

आप शिल्पा शेट्टी जैसी स्टाइलिश लॉन्ग स्कर्ट और वी नेक टॉप कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस आप रिच कॉटन फेब्रिक में टेलर से भी सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

2. साटन लहंगा-चोली

शादी या फिर वेडिंग फंक्शन में आप शिल्पा शेट्टी सा स्टाइलिश लहंगा-चोली भी स्टाइल कर सकती हैं। साटन फेब्रिक में गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा-ब्लाउज आप पर खूब जंचेगा।

Image credits: instagram
Hindi

3. साड़ी स्टाइल डिजाइनर ड्रेस

आप शिल्पा शेट्टी सी साड़ी स्टाइल डिजाइनर ड्रेस कैरी कर सकती हैं। जॉर्जेट मटेरियल का ट्रांसपरेंट ब्लाउज के साथ अटैच डिजाइनर ड्रेस दिखने में एकदम साड़ी स्टाइल लगेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

4. वी नेक स्टाइलिश फ्रॉक

आप वी नेक स्टाइल की लॉन्ग फ्रॉक भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की डिजाइनर ड्रेस आप पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। ये ड्रेस आपके सिम्पल लुक को एकदम मॉर्डन बना देगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. वेलवेट डिजाइनर ड्रेस

शिल्पा शेट्टी सी आप वेलवेट फेब्रिक से बनी डिजाइनर ड्रेस स्टाइल कर सकती है। हाफ स्लीव डीप नेक एम्ब्रॉयडरी किया टॉप और बॉटम के साथ आप हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram

जले हुए बर्तन सिल्वर जैसा जाएगा चमक, अपनाएं ये ट्रिक्स

GF कहेगी मेरा सोना बाबू, Valentine पर दें ये Minimalist Gold Bracelet

पैर में नहीं चुभेगी चांदी की बिछिया, चुनें 6 मजबूत+ स्टाइलिश डिजाइन

150₹ की Mustard Kurti करेगी कमाल, Basant Panchami पर यूं लगें बेमिसाल