150₹ की Mustard Kurti करेगी कमाल, Basant Panchami पर यूं लगें बेमिसाल
Hindi

150₹ की Mustard Kurti करेगी कमाल, Basant Panchami पर यूं लगें बेमिसाल

स्टैंड कॉलर ब्लॉक प्रिंट कुर्ती
Hindi

स्टैंड कॉलर ब्लॉक प्रिंट कुर्ती

अगर आप ऐसी महिला हैं जो कम से कम खर्च में बसंत पसंमी के लिए कुर्ती लेना चाहती हैं तो इस स्टैंड कॉलर ब्लॉक प्रिंट कुर्ती देखें। ऐसी शॉर्ट कॉटन कुर्ती 150 की रेंज में आसानी से लें।

Image credits: instagram
अंगरखा स्टाइल वीनेक शॉर्ट कुर्ती
Hindi

अंगरखा स्टाइल वीनेक शॉर्ट कुर्ती

ऐसा पीला कुर्ता भी आपके लिए सही रहेगा। यह सिंपल और स्टाइलिश दिखने वाली अंगरखा स्टाइल वीनेक शॉर्ट कुर्ती है। इसे रिप्ड डेनिम या चूड़ीदार के साथ पहनें।

Image credits: social media
बोट नेक फिरन स्लीव शॉर्ट कुर्ती
Hindi

बोट नेक फिरन स्लीव शॉर्ट कुर्ती

बसंत पंचमी और कैजुअल डे आउट या घर पर उत्सव मनाने के लिए यह डिजाइन बिल्कुल सही है। ऐसी बोट नेक फिरन स्लीव शॉर्ट कुर्तियां हमेशा एलिगेंट लुक देती हैं। इसे वाइट पैंट के साथ पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

पेंप्लम स्टाइल फ्लोरल प्रिंट कुर्ती

फ्लोरल प्रिंट कुर्ते सदाबहार हैं! आप पेंप्लम स्टाइल में ऐसी फ्लोरल प्रिंट पीला कुर्ती भी चुन सकती हैं। ये आउटिंग या लॉन्ग डे के लिए बेस्ट चॉइस हैं। जूतियों के साथ इसे पहनें!

Image credits: Our own
Hindi

चिकनकारी मिनिमल वर्क कुर्ती

इस चमकीले पीले चिकनकारी कुर्ते पर सफेद कढ़ाई है। जो कि इसे सोबर लुक दे रही है। आपको ऐसी शॉर्ट कुर्ती 150 की सस्ती रेंज में मिल जाएगी। इसे सफेद प्लाजो के साथ पहनें। 

Image credits: social media
Hindi

थ्रेड कढ़ाई बैलून स्लीव कुर्ती

इस तरह की थ्रेड कढ़ाई बैलून स्लीव कुर्ती दोस्तों के साथ ब्रंच डेट या बसंत पंचमी पर दिन भर के फेस्टिव के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

Image credits: pinterest

हर दिन नया लुक ! Office के लिए 500 रु में चुनें Trendy Salwar Suit

बहू को देख सास कहेंगी Wow, पहनें खुशी कपूर सी स्टाइलिश+रिच लुक साड़ी

बेकार नहीं पुरानी CD, इस तरह बनाएं अमेजिंग होम डेकोर आइटम

बॉस की बर्थ डे पार्टी में लगेंगी ग्रेसफुल,चुनें प्रियंका मोहन सी साड़ी