Hindi

बेकार नहीं पुरानी CD, इस तरह बनाएं अमेजिंग होम डेकोर आइटम

Hindi

पुरानी CD से बनाएं प्लेइंग गिटार

अगर आपके बच्चों को अलग-अलग चीजों से खेलना पसंद है, तो आप एक राउंड CD लेकर इसमें कार्डबोर्ड लगाकर कुछ स्ट्रिंग लगाएं और उनके लिए प्लेइंग गिटार बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

होम डेकोर आइटम

पुरानी CD ड्राइव को आप रंग-बिरंगे स्टोन से सजाकर इस तरह के होम डेकोर आइटम भी बना सकते हैं और किसी दीवार पर या फिर बालकनी में इसे सजाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

CD से बनाएं हैंगिंग्स बनाएं

पुराने CD ड्राइव को रंग-बिरंगा कलर करके इसमें मंडला आर्ट बनाएं। इसमें एक स्ट्रिंग अटैच करें और अपने गार्डन में पेड़ पर या वॉल हैंगिंग के रूप में लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टूटी CD से बनाएं क्यूट बिल्ली

एक शीट पर बिल्ली का स्केच बनाकर आप CD के टूटे हुए टुकड़ों को ग्लू की मदद से चिपकाते जाएं और एक प्यारी सी बिल्ली को डेकोरेट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेन गेट एंटरेंस हैंगिंग

अगर आपके घर के बाहर थोड़ी सी जगह है, तो आप CD ड्राइव को लेकर उसमें पोल्का डॉट और प्लेन कपड़े को रैप करें। कुछ आर्टिफिशियल फ्लावर लगाएं और इसमें HOME लिखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

विंड चाइम बनाएं

एक राउंड CD ड्राइव पर आप स्टार और कुछ बीट्स को हैंग करके एक विंड चाइम भी अपने दरवाजे या खिड़की के लिए बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लैंप को करें डेकोरेट

आपके पास पुराना लैंप है और इसे आप कुछ इन्नोवेटिव तरीके से यूज करना चाहती हैं, तो उसके चारों ओर चार सीडी लगा दें और फिर इसका इस्तेमाल आप लैंप के रूप में करें।

Image credits: Pinterest

बॉस की बर्थ डे पार्टी में लगेंगी ग्रेसफुल,चुनें प्रियंका मोहन सी साड़ी

सास-ससुर की होगी खूब बड़ाई! बहू की विदाई के लिए चुनें 6 हैवी लाल साड़ी

2 Kids Mom लगेंगी कच्ची कली, ऑफिस में पहनें माधुरी से 8 Cool पैंट सूट

लाडली को दें Board Exam का तोहफा ! गिफ्ट करें 2gm की Gold Bali