Hindi

सास-ससुर की होगी खूब बड़ाई! बहू की विदाई के लिए चुनें 6 हैवी लाल साड़ी

Hindi

रेड जरदोजी साड़ी

बहू की विदाई के लिए आप कटआइट बॉर्डर वाली जरदोजी साड़ी खरीद सकते हैं। इंट्रीकेट एंब्रॉयडरी के साथ साड़ी का ब्लाउज भी हैवी लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

काशीदा कढ़ाई वाली साड़ी

साड़ी के बॉर्डर में जरदोजी पर्ल वर्क और काशीदा एंब्रॉयडरी साड़ी को हैवी लुक दे रही है। विदाई में नई बहू के ऊपर ऐसी साड़ी खूब जंचेगी।

Image credits: instagram
Hindi

अजरख प्रिंट किरण लेस साड़ी

अजरख प्रिंट की लाल किरण लेस साड़ी दिखने में क्लासी लुक दे रही है। साड़ी के पल्लू में गोल्डन नग दिख रहे हैं। ऐसी साड़ियां नई बहू की शोभा बढ़ा देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

बांधनी प्रिंट लाल साड़ी

नई बहू के ऊपर बांधनी प्रिंट की साड़ियां मानो सोने पर सुहागा लगती हो। आप हैवी वर्क वाली बांधनी साड़ी भी बहू की विदाई के लिए चुन सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कांचीवरम सिल्क लाल साड़ी

सोने के धागों से बनी कांजीवरम साड़ियां शाही लुक के लिए चुनी जा सकती हैं। यह साड़ियां महंगी होती है लेकिन रॉयल लुक के लिए जानी जाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन जरी साड़ी

आप जॉर्जेट साड़ी में हैवी जरी वर्क चुन सकते हैं। साड़ी में महीन धागों से कढ़ाई की जाती है। साड़ी हैवी होती है और नई बहू के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram

2 Kids Mom लगेंगी कच्ची कली, ऑफिस में पहनें माधुरी से 8 Cool पैंट सूट

लाडली को दें Board Exam का तोहफा ! गिफ्ट करें 2gm की Gold Bali

46 की उम्र में लगेंगी स्मार्ट मॉम, पहनें Lara Dutta सी 8 साड़ी

छोटी देवरानी ले आए Deepika Singh सी 7 साड़ियां, जेठानी का कटेगा पत्ता