Hindi

2 Kids Mom लगेंगी कच्ची कली, ऑफिस में पहनें माधुरी से 8 Cool पैंट सूट

Hindi

क्लासिक आइवरी ब्लेजर-ट्राउजर सेट

क्लासिक ब्लेजर और ट्राउजर सेट हमेशा ऑफिस में फॉर्मल और प्रोफेशनल लुक के लिए बेस्ट हैं। आप माधुरी की तरह ऐसा आइवरी स्ट्रेट फिट या स्लिम फिट पैंट सूट चुन सकती हैं।

Image credits: Madhuri Dixit/instagram
Hindi

सिंगल-बटन पैंट सूट

मिनिमल और एलिगेंट डिजाइन के साथ आप माधुरी दीक्षित की तरह सिंगल-बटन पैंट सूट चुनें। स्ट्रेट-कट ट्राउजर और स्लीक फिनिश वाले सेट बिजनेस मीटिंग्स और ऑफिस के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: Madhuri Dixit/instagram
Hindi

शीयर क्रॉप्ड ब्लेजर गोल्डन पैंट सूट

मॉडर्न और यूनीक लुक के लिए आप हाई-वेस्ट ट्राउजर के साथ ऐसा शीयर क्रॉप्ड ब्लेजर चुन सकती हैं। गोल्डन कलर के पैंट सूट कॉकटेल पार्टीज या ऑफिस इवेंट्स के लिए अच्छा ऑप्शन हैं।

Image credits: Madhuri Dixit/instagram
Hindi

सिल्वर शिमर वर्क पैंट सूट

स्टाइलिश टच के लिए मैरिड महिलाएं इस तरह का सिल्वर शिमर वर्क पैंट सूट चुनें। बॉडी शेप को हाइलाइट करने के लिए ऑफिस और पार्टी, दोनों के लिए परफेक्ट ये डिजाइन बेस्ट है।

Image credits: Madhuri Dixit/instagram
Hindi

ओवरसाइज्ड सीक्विन पैंट सूट

माधुरी का ये ओवरसाइज्ड सीक्विन वर्क वाला पैंट सूट ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक के लिए बेस्ट है। वाइड-लेग पैंट्स और ढीले ब्लेजर हर सीनियर ऑफिस लेडी के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: Madhuri Dixit/instagram
Hindi

वेस्ट कोट पैंट सूट डिजाइन

डबल-ब्रेस्टेड अपर के साथ माधुरी दीक्षित का ये वेस्ट कोट पैंट सूट डिजाइन कमाल का है। प्लेन लुक वाला ये पैंट सूट रॉयल और पावरफुल लुक वाला है। इसे लेयरिंग के साथ चुनें।

Image credits: Madhuri Dixit/instagram
Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी वेलवेट पैंट सूट

विंटर में रॉयल और लग्जरी लुक के लिए आप माधुरी दीक्षित की तरह डार्क कलर्स में ग्रीन, ब्लैक, नेवी ब्लू कलर वाला वेलवेट पैंट सूट चुनें। ऑफिस पार्टीज के लिए ऐसी पीस बेस्ट रहेगा।

Image credits: Madhuri Dixit/instagram

लाडली को दें Board Exam का तोहफा ! गिफ्ट करें 2gm की Gold Bali

46 की उम्र में लगेंगी स्मार्ट मॉम, पहनें Lara Dutta सी 8 साड़ी

छोटी देवरानी ले आए Deepika Singh सी 7 साड़ियां, जेठानी का कटेगा पत्ता

पतले बाल भी दिखेंगे गजब बाउंसी, Try करें Amy Jackson से 6 हेयरस्टाइल