Hindi

लाडली को दें Board Exam का तोहफा ! गिफ्ट करें 2gm की Gold Bali

Hindi

गोल्ड हुप बाली

बिटिया को बोर्ड एक्जाम के बाद तोहफा देने की सोच रहे हैं तो गोल्ड हुप बाली गिफ्ट कर सकते हैं। ये भविष्य में काम भी आएगी और 4-5 ग्राम में तैयार भी करवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लटकन गोल्ड बाली

4-5 ग्राम में इस तरह की लटकन वाली गोल्ड भी बनकर तैयार हो जायेगी। ये मजूबती के लिहाज से बिल्कुल परफेक्ट है। बेटी इसे हर रोज में भी पहन सकती है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

टॉप्स स्टाइल बाली

टॉप्स स्टाइल गोल्ड बाली बहुत खूबसूरत लुक देती है। इस पहनकर लाडली राजकुमारी से कम नहीं है। सोने का बजट नहीं है तो आप 18K रोज गोल्ड में भी इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

राउंड गोली बाली

राउंड गोल्ड बाली हमेशा से मां की फेवरेट रहती है। आप नग या सिंपल डिजाइन 2 ग्राम तक इसे बनवा सकती है। कुछ अलग चाहिए तो लटकन लगवाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट गोल्ड बाली

लोटस शॉर्ट बाली मॉर्डन लुक के साथ मजबूती भी कमाल की देगी। ये राजस्थान में खूब पसंद की जाता है। इसे मोटिप वर्क पर तैयार किया गया है। ढेड़ से 2 ग्राम सोने में ये बन जायेगी।

Image credits: instagram
Hindi

हुप डबल लेयर गोल्ड बाली

बजट की टेंशन नहीं है तो डबल लेयर पर ऐसी हुप गोल्ड बाली चुनें। ये भड़कीला लुक देने के साथ किसी भी उम्र की महिला पर खिलेगा। आप लाइटवेट+हैवी चाहती हैं तो इसे खरीदें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड बाली की डिजाइन

रफल डिजाइन में ये गोल्ड बाली पहनकर बिटिया रानी रूह लगेगी। हालांकि इसे बनवाने के लिए पैसे थोड़े ज्यादा खर्च करने पड़ सकते  हैं। 

Image credits: Pinterest

46 की उम्र में लगेंगी स्मार्ट मॉम, पहनें Lara Dutta सी 8 साड़ी

छोटी देवरानी ले आए Deepika Singh सी 7 साड़ियां, जेठानी का कटेगा पत्ता

पतले बाल भी दिखेंगे गजब बाउंसी, Try करें Amy Jackson से 6 हेयरस्टाइल

तेल और मैल से गंदी हो गई है कंघी, तो इन 6 हैक्स मिनटों में करें क्लीन