तेल और मैल से गंदे हो गए हैं कंघी, तो इन 6 हैक्स मिनटों में करें क्लीन
Hindi

तेल और मैल से गंदे हो गए हैं कंघी, तो इन 6 हैक्स मिनटों में करें क्लीन

पाउडर से करें साफ
Hindi

पाउडर से करें साफ

  • कंघ के ऊपर कोई भी टेलकम पाउडर डालें। 
  • दोनों तरफ अच्छे से पाउडर डालने के बाद उसे कोई भी बेकार टूथब्रश से रगड़कर साफ करें। 
  • अब मैल और गंदगी को झाड़ कर कंघी को सर्फ से साफ कर लें। 
Image credits: Pinterest
शैंपू और गुनगुना पानी
Hindi

शैंपू और गुनगुना पानी

  • एक बड़े बाउल में गुनगुना पानी लें।
  • उसमें कुछ बूंदें माइल्ड शैंपू डालें और मिलाएं।
  • कंघी को इसमें 10-15 मिनट के लिए भिगो दें।
  • टूथब्रश से हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें और धो लें।
Image credits: Pinterest
टूथपेस्ट से चमकाएं
Hindi

टूथपेस्ट से चमकाएं

  • कंघी पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं।
  • पुराने टूथब्रश से कंघी के दांतों को अच्छी तरह रगड़ें।
  • साफ पानी से धोकर सूखा लें।
Image credits: Pinterest
Hindi

हैंडवॉश या डिश सोप से इंस्टेंट क्लीनिंग

  • गर्म पानी में 1 चम्मच हैंडवॉश या डिश सोप डालें।
  • कंघी को इस पानी में 5-10 मिनट के लिए भिगो दें।
  • टूथब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और साफ पानी से धो लें।
Image credits: Pinterest
Hindi

सिरका और नींबू से चमकाएं

  • गुनगुने पानी में 1 चम्मच सफेद सिरका और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • कंघी को इस मिश्रण में 10 मिनट के लिए भिगो दें।
  • टूथब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और साफ पानी से धो लें।
Image credits: Pinterest
Hindi

बेकिंग सोडा से डीप क्लीनिंग

  • एक गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • कंघी को इस पानी में 10-15 मिनट तक भिगो दें।
  • ब्रश या पुराने टूथब्रश से रगड़कर मैल हटाएं और साफ पानी से धो लें।
Image credits: Pinterest

पहन रही हैं तुलसी माला, तो ना करें ये गलती, जान लें सही नियम

गोरी मैम लगेगी देसी छोरी, मुंह दिखाई में पहनें Amy Jackson सी 8 साड़ी

वैलेंटाइन डे पर गुलाब सी खिलेंगी आप, पहनें Preity Zinta सी 7 ड्रेस

कपड़ों के कतरनों से बच्चों के लिए बनाएं प्यारी DIY गुड़िया