कपड़ों के कतरनों से बच्चों के लिए बनाएं प्यारी DIY गुड़िया
Hindi

कपड़ों के कतरनों से बच्चों के लिए बनाएं प्यारी DIY गुड़िया

पुराने कपड़ों से बनाएं गुड़िया
Hindi

पुराने कपड़ों से बनाएं गुड़िया

आपकी बच्ची को डॉल से खेलना पसंद है, लेकिन आप बाजार की महंगी बार्बी नहीं खरीदना चाहते, तो घर में ही कपड़ों के कतरन से उनके लिए इस तरह की डॉल बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
गुड़िया की ड्रेस बनाएं
Hindi

गुड़िया की ड्रेस बनाएं

अगर आपके पास कॉटन का फैब्रिक पड़ा हुआ है, तो आप उसकी मदद से बच्चों की पुरानी गुड़िया के लिए क्यूट सी फ्रॉक भी बना सकती हैं। आप चाहे तो क्रीम कपड़े से डॉल भी बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
ऊन की कतरन से बनाएं डॉल
Hindi

ऊन की कतरन से बनाएं डॉल

अगर आपके पास ऊन के टुकड़े है, तो आप इस तरह की डॉल भी अपने बच्चों के लिए बना सकती हैं। इसके हाथ और पैर बनाने के लिए मोटी रस्सी का इस्तेमाल करें और बालों में ब्राउन ऊन लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल क्यूट डॉल

क्रीम कलर के कपड़े को डॉल के शेप में स्टिच करके आप बीच में रुई भरें। इसे लाइट पिंक कलर की ड्रेस पहनाएं, ब्राउन कलर के ऊन से इसकी हेयर स्टाइल बनाकर एक क्यूट डॉल बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डॉल कीचेन

अगर आप कपड़ों की छोटी-छोटी कतरन से क्यूट डॉल कीचेन बनाना चाहते हैं, तो इस तरीके की मिनिएचर डॉल भी आप बना सकते हैं। इसके ऊपर रिंग लगाकर चाबी लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रंग-बिरंगे ऊन से बनाएं डॉल

अगर आपके पास रंग-बिरंगे ऊन पड़े हुए हैं, तो आप उससे अपनी बिटिया की डॉल की हेयर स्टाइल बना सकते हैं और इसे यूनिक लुक दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मॉल डॉल्स

अगर आपको बड़ी डॉल बनाने का टाइम नहीं है, तो आप छोटी-छोटी कतरनों से इस तरह की छोटी मिनिएचर डॉल्स भी अपने बच्चों के खेलने के लिए बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest

साड़ी लुक नहीं पड़ेगा फीका! पहनें Rakul Preet Kaur जैसे 6 नेकलेस

सोने जैसा डिजाइन अब Brass Bangle में, बजट में पाएं शानदार कलेक्शन!

सासू मां की बनेंगी फेवरेट! Gift करें 6 Designer Saree

पहनें Preity Zinta सी जूलरी, हर आउटफिट में मिलेगा Royal & Chic लुक!