ब्लैक साड़ी हो या ब्लू लहंगा चाहिए जूलरी का परफेक्ट मैच तो इश तरह के खूबसूरत AD और रूबी के इयरिंग पेयर किजिए और प्रिती जिंटा की तरह खूबसूरत लुक पाएं।
इंडियन होकर गोल्ड जूलरी नहीं पहनी तो क्या ही साड़ी-लहंगे की खूबसूरती बढ़ाई। शादियों के सीजन में आप इस तरह के गोल्ड चोकर हार और झुमका पहनें और पाएं रियल ब्यूटी।
साड़ी हो या लहंगा, पहनें इस तरह के पोल्की झुमका लगेंगे बेहद खूबसूरत और हुस्न परी। गोल चहरे पर इस तरह के पोल्की लंबे झुमके अच्छे लगते हैं।
गाउन, बॉडीकॉन आउटफिटऔर दूसरे वेस्टर्न आउटफिट की बढ़ेगी शान जब पहनेंगे इस तरह के पर्ल डॉर्प इयररिंग लगेंगी प्रिंसेस और रॉयल।
फॉर्मल हो या एथनिक हर लुक के साथ खूब जचेगा प्रीति जिंटा की तरह सिल्वर हूप इयररिंग। दिखने में क्लासी और पहनने में कंफर्टेबल।
चांदबाली इयररिंग पहने ही लड़कियों के चहरे अलग ही खिल जाते हैं। आप इस तरह के चांद बाली को साड़ी और सूट के साथ पहनें और क्लास दिखाएं।