Malika VS Amrita Arora, किसके फैशन और स्टाइल के दीवाने हैं फैंस!
Other Lifestyle Jan 30 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
बहन अमृता या मलाइका किसके फैशन की दिवानी है दुनिया
अमृता और मलाइका अरोड़ा दोनों सगी बहनें हैं, बॉलीवुड पर अपने काम, स्टाइल, फैशन और फिटनेश के लिए मलाइका जानी जाती हैं, वहीं बहन अमृता ने भी इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
फिट एंड पाइन है मलाइका का गाउन लुक
अपने पतले फिगर के लिए इंडस्ट्री ही नहीं दुनियाभर में मलाइका जानी जाती हैं, बहन अमृता की तरह मलाइका गाउन लुक में बेहद ग्लैमरस और बोल्ड दिख रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गाउन लुक में अमृता भी कुछ कम नहीं
फिटनेस फ्रीक बहन मलाइका की तरह अमृता के फिगर और स्टाइल का जवाब नहीं। गाउन लुक में अमृता एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट दे रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
साड़ी में लगती हैं संस्कारी
जहां मलाइका वेस्टर्न आउटफिट में बोल्ड और ग्लैमरस लगती हैं, वहीं साड़ी में इनका अलग रूप है। इस साड़ी में मलाइका संस्कारी और सुंदरता की मूरत लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
साड़ी में लग रही हुस्न परी
अमृता अरोड़ा भले ही आज बॉलीवुड में काम नहीं कर रही हैं, लेकिन मॉडलिंग करियर उनका आज भी बरकरार है। साड़ी हो वेस्टर्न लुक हर आउटफिट में अमृता बेहद कमाल की लगती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लहंगा लुक भी है कमाल
बहन मलाइका की तरह पतली कमरिया तो नहीं, लेकिन जो है उसमें अमृता मलाइका से कम नहींं। अमृता का .े लहंगा लुक आपके कर्वी फिगर को क्लासी लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
सुंदरता और सादगी की मूरत
मलाइका अरोड़ा के स्टाइल और फैशन का जवाब नहीं, लहंगा हो या क्रॉपटॉप इनपे कुछ भी बहुत खूबसूरत और क्लासी लगता है।