Hindi

पति को भी होगा नाज ! ससुराल में आमना शरीफ से सूट पहन बढ़ाएं मान

Hindi

अंगरखा सलवार सूट

चंदेरी सिल्क पर आमना शरीफ का अंगरखा सलवार सूट प्यारा लग रहा है। सूट में गोल्ड लेस और धागों का वर्क है। आप लॉन्ग इयररिंग्स और ओपन हेयर संग इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नेट सलवार सूट

नेट सलवार सूट का क्रेज लौट आया है। ये मिनिमल होकर भी जानदार लगते हैं। बाजार में 1 हजार रुपए में इस सूट की ढेरों रेंज आपको मिल जायेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

नेट शरारा सूट

शरारा सूट कभी फैशन से बाहर नहीं होता। पार्टी लुक की तलाश है तो गोल्डन नेट शरारा सेट चुनें। ये भारी और स्टनिंग दोनों लगता है। रेडीमेड 1500 रु तक ये मिल जायेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी सूट डिजाइन

कुछ हैवी चाहिए तो ऑरेंज कलर पर आमना का एंब्रॉयडरी सूट बिल्कुल परफेक्ट है। रेडीमेड 3 हजार रुपए तक ऐसे सेट मिल जायेगा। इसे आप मिनिमल ज्वेलरी संग टीमअप करें। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट

फ्लोरल प्रिंट हर महिला के क्लोसट में होना चाहिए। ये ग्रेसफुल लगने के साथ बहुत डिसेंट लुक देता है। आप ज्यादा हैवी आउटफिट पसंद नहीं करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड सलवार सूट

वन स्ट्रिप कुर्ती और प्लाजो सोबर होकर भी गॉर्जियस लग रहे हैं। बाजार में 700-100 रु तक ये मिल जायेंगे। जिसे आप सिल्वर या ऑक्सीडाइस्ड ज्वेलरी संग रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट सलवार सूट

पाकिस्तानी वेलवेट सूट तो महफिल में यूनिक और शाही दिखाने के लिए बेस्ट है। आप इस सूट को जितना सादा रखेंगी लुक उतना खिलेगा। साथ में न्यूड मेकअप प्यारा लगेगा। 

Image credits: instagram

बसंत पंचमी पर लगाएं ग्लैमर का तड़का! कॉपी करें Ankita Lokhande के सूट

बेटी के फस्ट बर्थडे पर दें यादगार तोहफा, बनवाएं सोने के लॉकेट

सस्ती साड़ी में टिक जाएंगी एकटक आंखें! चुनें Mahira Sharma से 8 ब्लाउज

Old साड़ी के बढ़ जायेंगे ठाठ ! बस पहन लें 250रु वाले Printed Blouse