सस्ती साड़ी में टिक जाएंगी एकटक आंखें! चुनें Mahira Sharma से 8 ब्लाउज
Other Lifestyle Jan 30 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
अगर आपके पास से शिफॉन या फिर जॉर्जेट की प्लेन साड़ी है तो उसे फैशनेबल लुक देने के लिए आप ब्रालेट डिजाइन एंब्रायडरी ब्लाउज पहनकर सज सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बैकलेस डोरी ब्लाउज
हर महिला के पास प्रिंटेड साड़ी जरूर होती है। आप अपनी वॉर्डरोब में काले रंग का फुल स्लीव ब्लाउज रख सकती हैं। ऐसे ब्लाउज को बैकलेस बनवाएं और डोरी से बैक लुक पूरा करें।
Image credits: instagram
Hindi
डोरी वाला रेड स्लीवलेस ब्लाउज
साटन या फिर सिल्क की प्लेन साड़ी को खूबसूरत बनाने के लिए डोरी वाला ब्लाउज पहनें। ऐसे ब्लाउज बैकलेस होते हैं और पतली स्ट्रिप से बंधे होते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
हर नई बहू को अपनी वॉर्डरोब में सिल्वर ब्लाउज जरूर रखना चाहिए। स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज आपकी सिंपल सी साड़ी को फैंसी बना देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
स्क्वायर नेक निऑन कलर ब्लाउज
अगर आपके पास बांधनी प्रिंट की साड़ी है तो आप उसके साथ निऑन कलर का स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
वेलवेट का ब्लैक एंब्रायडरी ब्लाउज
वही ब्लैक कलर की सिंपल साड़ी को गॉर्जियस लुक देने के लिए वेलवेट का ब्लैक एंब्रायडरी ब्लाउज पहन अपने लुक को इनहेंस करें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन ब्लाउज
अपनी अलमारी में गोल्डन ब्लाउज जरूर रखें। ऐसे ब्लाउज आइवरी साड़ी के साथ खूब अच्छे लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट ब्लैक एंब्रायडरी हॉफ स्लीव ब्लाउज
पीली सादी साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज जम रहा है। वहीं वेलवेट के एंब्रायडरी हॉफ स्लीव ब्लाउज भी आप कंट्रास्ट साड़ी के साथ पेयर कर खूब जमेंगी।