Hindi

Old साड़ी के बढ़ जायेंगे ठाठ ! बस पहन लें 250रु वाले Printed Blouse

Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन

आजकल प्लेन साड़ी विद प्रिंटेड ब्लाउज का क्रेज है। ये सिंपल होकर भी क्लासी लगता है। आप भी भड़कीले लुक से ऊब चुकी हैं तो इसे बार प्रिंट ब्लाउज जरूर ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

हैंड प्रिंट वी नेक ब्लाउज बहुत गॉर्जियस लुक देते हैं। बाजार में 250-300 तक ऐसा ब्लाउज मिल जायेगा। आप इसे किसी भी साटन या प्लेन साड़ी संग वियर खूबसूरत लगेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट पर ये डीप नेक ब्लाउज प्लेन साड़ी में जान डाल देगा। आप मिनिमल साड़ी और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ इसे वियर करें। ऐसे ब्लाउज ऑनलाइन  500 रु तक मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज

कॉलर नेक ब्लाउज डिसेंट लगने के साथ फॉर्मल लगते हैं। आप ज्यादा ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। टेलर भैया से 300 रु तक इसे सिल देंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन प्रिंट ब्लाउज

वन स्ट्रिप पर ये कॉटन प्रिंट ब्लाउज बहुत गॉर्जियस लुक देते हैं। आप बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो इसे स्टाइल करें। ऐसे ब्लाउज रेडीमेड और स्टिच दोनों पैट्रन पर मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल मोटिफ ब्लाउज

फ्लोरल मोटिफ ब्लाउज थोड़े महंगे होते हैं लेकिन लुक कमाल का देते हैं। आप बेंज कलर में कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। इसे पहनकर साड़ी की कीमत बढ़ जायेगी।

Image credits: Pitnerest
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज

सिल्क प्रिंट फैब्रिक पर ये राउंड नेक ब्लाउज डेलीवियर से लेकर पार्टी में भी कमाल लगेगा। आप क्वार्टर या फुल स्लीव में इसे वियर करें। 

Image credits: Pitnerest

Closet में सड़ने ना दें वेडिंग लहंगा, 5 तरीकों से सजाएं तन पर

हर कोई कहेगा लकी वाइफ, पति दें पत्नी को सोनाक्षी सिन्हा सी 6 साड़ी

दीदी का देवर बनेगा दीवाना ! Try करें शिवांगी जोशी सी Hairstyles

वेलेंटाइन डे पर ऑफिस में पहनें 7 ड्रेस, क्रश भी होगा इम्प्रेस