Hindi

Closet में सड़ने ना दें वेडिंग लहंगा, 5 तरीकों से सजाएं तन पर

Hindi

लहंगे की स्कर्ट के साथ जोड़े हैवी वर्क कुर्ती

लहंगे की स्कर्ट के साथ आप हैवी वर्क कुर्ती जोड़कर एक कॉन्ट्रास्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं।यह रिसेप्शन या पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लहंगे के दुपट्टे से सिलवाएं अनारकली जैकेट

लहंगा के साथ आप पहनने के लिए उसके दुपट्टे से अनारकली जैकेट सिलवा सकती हैं। इसके अंदर आप दूसरी फैब्रिक से कुर्ती सिलवाएं। वार्डरोब में रखा लहंगा हमेशा काम आएगा ऐसे।

Image credits: pinterest
Hindi

लहंगे के फैब्रिक से बनवाएं शरारा सेट

लहंगे के फैब्रिक का इस्तेमाल करके एक ट्रेंडी शरारा सेट डिजाइन करवाएं। आप कुछ इस तरह से ड्रेस बनवा सकती हैं। इसे कॉकटेल पार्टी या फैमिली गेट-टुगेदर में पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

लहंगे की स्कर्ट को स्टाइल करें अलग ब्लाउज के साथ

लहंगे की स्कर्ट से आप केनकेन निकाल दें और किसी हल्के और कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज या क्रॉप टॉप के साथ पेयर करें। इसे फेस्टिवल या वेडिंग फंक्शन में ग्रेसफुल लुक के लिए पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

लहंगे की स्कर्ट से बनाएं स्टाइलिश गाउन

लहंगे की स्कर्ट को मॉडिफाई करके एक खूबसूरत इंडो-वेस्टर्न गाउन में बदलवाएं। यह रिसेप्शन या कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: pinterest

हर कोई कहेगा लकी वाइफ, पति दें पत्नी को सोनाक्षी सिन्हा सी 6 साड़ी

दीदी का देवर बनेगा दीवाना ! Try करें शिवांगी जोशी सी Hairstyles

वेलेंटाइन डे पर ऑफिस में पहनें 7 ड्रेस, क्रश भी होगा इम्प्रेस

शाम होगी और गुलाबी जब डेट नाइट पर बनाएंगी अदिति भाटिया सी हेयर स्टाइल