Hindi

दीदी का देवर बनेगा दीवाना ! Try करें शिवांगी जोशी सी Hairstyles

Hindi

शिवांगी जोशी हेयरस्टाइल

नायरा के किरदार से फैंस का दिल जीतने वाली शिवांगी जोशी स्टाइलिश दिखने के साथ बहुत फैशनेबल भी हैं। आप भी एक्ट्रेस को पसंद करती हैं तो उनकी हेयर स्टाइल जरूर ट्राई करें। 

Image credits: instagram
Hindi

फिश ब्रेड

फिश ब्रेड बहुत खूबसूरत लगती है। आप इसे सलवार सूट ट्रेडिशनल और कैजुअल सभी के साथ बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने बालों फ्रंट से कर्ल करते हुए बैक में फिश ब्रेड बनाई है। 

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल लेयर

बाले लंब हैं तो ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की बजाय शिवांगी जोशी सा कर्ल हेयर बनाएं। पहले फ्रंट से पफ बनाएं और बाकी बचे बाल कर्ल करके छोड़ दें। हेयर एक्ससेरीज का यूज करना न भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंच जूड़ा विद हेयर एक्सेसरीज

फ्रंच जूड़ा हमेशा ट्रेंड में रहता है। हाई-लो बन से बोर हो गई हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। ये हेयरस्टाइल बड़े बालों पर ज्यादा अच्छी लगती है। एक्ट्रेस ने टियारा पर इसे रिक्रिएट किया।

Image credits: instagram
Hindi

बबल ब्रेड

बैंग्स संग बबल ब्रेड भी क्लासी लगती है। ये एक तरह से मैसी लुक क्रिएट करती है। आप बालों संग ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। 

Image credits: instagram
Hindi

पोनी टेल विद बो

शॉर्ट ड्रेस या फिर ट्रेडिशनल आउटफिट पोनी टेल बहुत बढ़िया लगती है। एक्ट्रेस ने मिड पानी को मैसी बनाते हुए बो रिबन लगाया है तो एस्थेटिक लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

माथा पट्टी विद जूड़ा

साड़ी-लहंगा बिना जूड़ा हेयर स्टाइल के कंप्लीट नहीं होता है। आपके बाले ज्यादा लंबे नहीं है तो रोलर की मदद से इसे रिक्रिएट करें। साथ में मथा पट्टी और गजरा लगाना न भूलें।

Image credits: instagram

वेलेंटाइन डे पर ऑफिस में पहनें 7 ड्रेस, क्रश भी होगा इम्प्रेस

शाम होगी और गुलाबी जब डेट नाइट पर बनाएंगी अदिति भाटिया सी हेयर स्टाइल

चूल्हे पर जम गई है चिकट, तो इन 5 तरीकों से चुटकियों में करें साफ

भाभी से मांग कर पहनेंगी ननद, पहनें रुबीना दिलैक से 6 फैंसी ईयरिंग्स