चूल्हे पर जम गई है चिकट, तो इन 5 तरीकों से चुटकियों में करें साफ
Other Lifestyle Jan 30 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल
एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को चिकट वाले हिस्से पर लगाएं और 10 मिनट तक छोड़ दें। स्क्रब करें और गीले कपड़े से पोंछ लें।
Image credits: pinterest
Hindi
सिरका और गर्म पानी
एक स्प्रे बोतल में सिरका और गर्म पानी मिलाएं। इस चूल्हे की सतह पर स्प्रे करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। मुलायम स्क्रबर से साफ करें। इससे सतह को चमकदार बनाता है।
Image credits: social Media
Hindi
डिशवॉश लिक्विड और बेकिंग सोडा
सबसे पहले डिशवॉश लिक्विड और बेकिंग सोडा का पेस्ट बना लें। इसे चिकट वाले हिस्सों पर लगाएं और थोड़ी देर बाद स्क्रब करें। यह चिकनाई और जले हुए दागों को हटाने में मदद करता है।
Image credits: freepik
Hindi
नमक और नींबू का कॉम्बिनेशन
सबसे पहले चूल्हे पर थोड़ा सा नमक छिड़कें। फिर ऊपर से नींबू को काटकर रगड़ें। अच्छे से रगड़ने के बाद गीले कपड़े से साफ कर दें। इससे भी चूल्हे पर जमी चिकट साफ हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
हॉट सोप वॉटर ट्रिक
एक कटोरी में गर्म पानी और डिश सोप मिलाएं। इसमें स्क्रबर डुबोकर चूल्हे पर रगड़ें। जिद्दी चिकट को मुलायम बनाकर हटाने में मदद करता है।